दो गांवों में पेयजल परिवहन की अनुमति
ग्वालियर 15 अप्रैल 08 ।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने सूखा राहत क्षेत्र के  तहत जिले की डबरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जरगांव के ग्राम इकहरा एवं जताहरा में  15 अप्रैल से पेयजल परिवहन की अनुमति मुख्य कार्यपालन अधिकारियों  को जनपद पंचायत डबरा के प्रस्ताव पर प्रदाय की गई है ।
       मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री  शर्मा ने इस संबंध में जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र में  पेयजल परिवहन हेतु कलेक्टर ग्वालियर द्वारा जारी वर्ष 2007-08 हेतु निर्धारित दरें ही लागू रहेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें