पशुरोगों की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम सहित 
जिले में 5 कण्ट्रोल  रूम स्थापित
ग्वालियर 26 अप्रैल 08 ।  सूखा राहत कार्यक्रम के तहत जिले में राहत कार्य एवं पेयजल प्रबंध के साथ-साथ पशु चिकित्सा  सेवाओं के लिये भी विशेष प्रबंध किये गये हैं । इस कड़ी में जिले में जिला स्तरीय कण्ट्रोल  रूम के साथ जिले के सभी चार विकासखंडों में पशु चिकित्सा संबंधी शिकायतें दर्ज करने  एवं उनके त्वरित निराकरण के लिये कण्ट्रोल रूप बनाये गये हैं । 
       संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया कि जिला स्तर पर चलित पशु चिकित्सा  इकाई में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है । डॉ. रमेश  उपाध्याय को इस केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है । इस कण्ट्रोल रूम पर दूरभाष क्रमांक  2422046 व मोबाइल क्रमांक 93291-51488 पर  पशुरोग संबंधी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं । इसी प्रकार विकासखंड मुरार के अंतर्गत  पशु चिकित्सा केन्द्र थाटीपुर में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस कण्ट्रोल  के प्रभारी के रूप में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. शर्मा को प्रभारी अधिकारी के  रूप में तैनात किया गया है । इस कण्ट्रोल रूम पर मोबाइल क्र्रमांक 98931-85602  पर संपर्क किया जा सकता है । विकासखंड बरई के अंतर्गत पशु चिकित्सालय  बरई में कण्ट्रोल रूम बनाया है । इस केन्द्र पर मोबाइल फोन क्रमांक 99773-46201  पर डॉ. ए.एस. यादव से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी । विकासखंड  डबरा के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र डबरा में बने कण्ट्रोल रूम में मोबाइल फोन  नंबर 94251-02183 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ।  पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एन.बी. खान को इस कण्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है । विकासखंड  भितरवार में पशु चिकित्सालय भितरवार में बने कण्ट्रोल रूम में मोबाइल फोन क्रमांक 99262-21771 पर संपर्क कर पशु रोग संबंधी समस्यायें दर्ज कराई जा सकती हैं । भितरवार में  बने कण्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में पशु चिकित्सक डॉ. आर.बी. शर्मा को नियुक्त  किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें