दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में जिले में 4 हजार 700 से अधिक हितग्राहियों का उपचार
ग्वालियर 28 अप्रैल 08 ।  गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के उपचार हेतु संचालित दीनदयाल अन्त्योदय  उपचार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2007-08 में जिले में 4  हजार 723 गरीब मरीजों ने विभिन्न शासकीय चिकित्सालयों  में उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया । इन मरीजों के उपचार पर 74 लाख से अधिक की राशि व्यय की गई ।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत वित्तीय  वर्ष 2007-08 में लाभान्वित हितग्राहियों में अनुसूचित जाति के  एक हजार 688, जनजाति के 727 और अन्य वर्गों  के 2 हजार 308 मरीजों का उपचार शासकीय चिकित्सालयों  में किया गया । 
       योजना के तहत जिले में 49 हजार 949 स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये हैं । जिसमें अनुसूचित  जाति के 9 हजार 263, अनुसूचित जनजाति के  7 हजार 343 और 17  हजार 60 अन्य वर्गों के हितग्राहीयों के कार्ड शामिल है । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें