मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत विशाल जागरण शिविर 28 अप्रैल को
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा 
ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे परिवारों को सस्ती दर पर राशन मुहैया  कराने के लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की है । इस योजना  की जानकारी जिले के बी.पी.एल. परिवारों को देने के लिये मेला परिसर में 28 अप्रैल को वृहद जागरण शिविर आयोजित होगा । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव  ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर की तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर  पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित जिला आपूर्ति नियंत्रक  श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य  कार्यपालन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने  दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन करें, जिससे सुव्यवस्थित ढंग  से शिविर समपन्न हो सके । उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर सभी विभागों की प्रदर्शनी  भी लगाई जानी हैं । अत: विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रदर्शनी के माध्यम  से बी.पी.एल. परिवारों को सरकार की जन कल्याणकारी व रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी  मिल सके । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दायित्व भी सौंपे । 
       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने जनपद पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि वे गाव-गांव में इस शिविर के बारे में व्यापक  प्रचार-प्रसार करायें, जिसे अधिकाधिक बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय  अन्न योजना के कार्डधारी इस शिविर में शिरकत कर लाभान्वित हो सकें ।
स्थल जायजा लिया
       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने विभिन्न विभागों  के अधिकारियों के साथ आज मेला परिसर स्थित शिविर स्थल का जायजा लिया । उन्होंने संबंधित  अधिकारियों को शिविर के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और सरकार की मंशा के अनुरूप  बी.पी.एल. परिवारों की सहायता के लिये विभागीय स्टॉल लगाने को कहा । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें