रविवार, 1 जून 2008

मुड़िया पहाड़ की रामप्यारी आज वर्षों बाद टंकी का पानी देख प्रसन्न हुई

मुड़िया पहाड़ की रामप्यारी आज वर्षों बाद टंकी का पानी देख प्रसन्न हुई

ग्वालियर दिनांक 31 मई 2008: मुड़िया पहाड़ के देवनगर में रहने वाली श्रीमती रामप्यारी बाई उस समय आज अत्यंत हर्षित हुई जब सुबह लम्बी प्रतीक्षा के बाद उनके नलों में 5.30 बजे पानी आया। श्रीमती रामप्यारी ने बताया कि वे सुबह उठकर नगर निगम के टैंकर की प्रतीक्षा किया करती थी पिछले 5 वर्ष से उनके परिवार के लोग मुडिया पहाड़ इस विशाल खाली टंकी के भरने के इंतजार में थे लेकिन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कई बार प्रयास किये जाने के बाद भी इस टंकी में पानी की एक बूंद नहीं आई । कल इस टंकी पर दिन भर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पानी भरने की हलचल होने से रामप्यारी और उसके पड़ोसी नागरिक कोतूहलवश इस टंकी में पानी भरे जाने की प्रक्रिया को देखते रहे और सुखद इंतजार के बाद आज सुबह श्रीमती रामप्यारी प्यारी के साथ रूकमणी बाई, सावित्री देवी तथा आसपास के परिवारों के नागरिकों ने 18 फीट तक भरी इस टंकी के पानी का भागीरथी गंगा की तरह स्वागत किया।

लगभग 6 साल पहले नगर निगम द्वारा इस टंकी का निर्माण किया गया था। लेकिन अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई और लगातार बढ़ते जल संकट के कारण नगर निगम इस उपेक्षित क्षेत्र में पेयजल नहीं पहुंचा पा रहा था । आज इस टंकी के पर्याप्त मात्रा में भरे जाने से मुड़िया पहाड़ क्षेत्र के गली न. 1 लगायत 4 देवनगर, बजरंग नगर इत्यादि क्षेत्रों में भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध हुआ ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: