सोमवार, 7 जुलाई 2008

सर्वेक्षण प्रपत्र उपलब्ध न कराने पर जनशिक्षक के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश

सर्वेक्षण प्रपत्र उपलब्ध न कराने पर जनशिक्षक के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश

ग्वालियर 6 जुलाई 08 । निरक्षरों के परिवार सर्वेक्षण कार्य हेतु सर्वेक्षण दलो को सर्वेक्षण प्रपत्र उपलब्ध न कराने पर नया गांव जन शिक्षा केन्द्र के जनशिक्षक श्री आत्माराम गौतम के विरूद्व जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव जिला साक्षरता समिति श्री ए.के.चौहान ने बी.आर .सी घाटीगांव को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है ।

        उल्लेखनीय है कि जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी श्री चौहान द्वारा विकास खण्ड घाटीगांव के विभिन्न ग्रामों जिसमें वीरपुर,अजयपुर,गिरवाई,भगवानपुरा विरावली एवं तुलुआ का पुरा का 5 जुलाई को भ्रमण किया गया था भ्रमण के दौरान जनशिक्षा केन्द्र नये गांव के तहत आने वाले ग्रामों के सर्वेक्षण दलों को जनशिक्षक द्वारा सर्वेक्षण पत्र उपलब्ध नही कराये गये थे   । जिसकी जानकारी सर्वेक्षर्णकत्ता द्वारा दी गई थी । जिसकी पुष्टी बी.आर.सी घाटीगांव द्वारा की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: