मंगलवार, 5 जून 2007

जल संरचनायें तैयार करने में मिला 39 लाख रूपये का जन सहयोग

जनभागीदारी के साथ जारी है अभियान

 

जल संरचनायें तैयार करने में मिला 39 लाख रूपये का जन सहयोग

 

ग्वालियर 4 जून 207

 

       प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण व संवर्ध्दन के लिए चलाये जा रहे जलाभिषेक अभियान को जिले मे जन भागीदारी के साथ अमलीजामा पहनाया जा रहा है । जल सहेजने में उपयोगी नाला बंधान, बोरी बंधान, चेक डेम, कण्टूर ट्रेन्च, कंटूर बंड , मेड़ बंधान, खेत तालाब आदि जल संरचनायें तैयार करने में करीबन 39 लाख रूपये की राशि के बराबर जन सहयोग प्राप्त हुआ है । जिले में  अब तक 358 लाख रूपये से अधिक राशि की लागत से वर्षा जल को सहेजने के लिए बड़ी संख्या में जल संरचनायें बनकर तैयार हो गई हैं।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा ने बताया कि जलाभिषेक अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में अब तक आठ हजार घन मीटर से अधिक कण्टूर ट्रेन्च, करीबन साढ़े सात हजार घन मीटर कण्टूर बंड व 300 बोल्डर चेक डेम का निर्माण जन सहयोग और शासकीय योजनाओं के संयोजन से किया गया है । इसी प्रकार साढ़े 78 हजार मीटर से अधिक मेड़ बंधान, 153 गली प्लग/वोल्डर चेक डेम, किसानों के खेतों पर 640 फार्म पोण्ड/ खेत तालाब, 145 कुण्डी कुईयां, 278 सोख्ता गड्डा, 179 हैण्डपम्प/ नलकूपों का रीचार्ज, 184 मिट्टी नाला/चेड डेम, 78 बोरी बंधान, 43 तालाब, 41 भूमिगत डाइक, 51 गेबिवयन संरचना, 45 पुराने तालाबों का जीर्णेध्दार, 35 पुरानी बावडी/कुओं का जीर्णोध्दार  17 रूफ वाटर हार्वेस्ंटिग, तथा 22 नल जल योजनाओं का सुधार कराया गया है ।

       जिले में सूखा राहत कार्यक्रम के तहत भी बड़े पैमाने पर पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोध्दार किया जा रहा है ।

जन प्रतिनिधियों को भी करायें जल संरचनाओं का अवलोकन-कलेक्टर

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जलाभिषेक अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे तैयार हुईं जल संरचनाओं का अवलोकन जन प्रतिनिधियों को भी करायें । साथ ही अन्य गांवों के लोगों को भी जलाभिषेक अभियान के तहत बनाई गई संरचनाओं का अवलोकन करायें, जिससे वे भी इनके प्रेरणा लेकर अपने-अपने गांव में जल संरक्षण व संवर्धन के प्रयासों को बेहतर ढंग से मूर्त रूप दे सकें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: