राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 15 जिलों के 405 प्रतियोगी शिरकत करेंगे
उद्धाटन समारोह आज
ग्वालियर 4 जून 2007
नगर निगम ग्वालियर के तरण पुरस्कार में आयोजित की जा रही 36 वीं मध्य प्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता में वाटर पोलो, ड्रायविंग और विभिन्न 150 तैराकी स्पर्धाएें होंगी । इसमें पुरूष-महिला, बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धायें होगी । प्रतियोगिता में इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, बालाघाट, रायसेन, नीमच, मंदसौर, शिपुरी, मुरैना , भिण्ड, देवास , होशंगाबाद और ग्वालियर के प्रतियोगी भाग ले रहे
हैं ।
ग्वालियर में 36 वीं मध्य प्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता का उद्धाटन आज 5 जून को होगा । नगर निगम के तरण पुस्कार में प्रात: 8 बजे मेजर जनरल एस.एस. मुखर्जी कुलपति लक्ष्मीवाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के मुख्य अतिथ्य और ग्वालियर नगर निगम के महापौर श्री विवेक शेजवलकर की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का उद्धाटन होगा । इस अवसर पर आयुक्त भू- अभिलेख श्री शैलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के. सूर्यवंशी विशिष्ठ अतिथि होंगे ।
अध्यक्ष जिला तैराकी संघ डा. एम.गीता ने बताया कि जिला तैराकी संघ ग्वालियर और नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली उक्त राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 7 जून तक चलेगी । इसमें विभिन्न 15 जिलों से 275 बालक और 130 बालिकायें प्रतियोगिता के रूप में भाग लें रहीं है । प्रतियोगिता के सकल आयोजन के लिये आयोजन समिति का भी गठन किया गया है ।
नगर निगम ग्वालियर के तरण पुरस्कार में आयोजित की जा रही 36 वीं मध्य प्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता में वाटर पोलो, ड्रायविंग और विभिन्न 150 तैराकी स्पर्धाएें होंगी । इसमें पुरूष-महिला, बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धायें होगी । प्रतियोगिता में इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, बालाघाट, रायसेन, नीमच, मंदसौर, शिपुरी, मुरैना , भिण्ड, देवास , होशंगाबाद और ग्वालियर के प्रतियोगी भाग ले रहे
हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें