आदिवासी हितग्राहियों से डेयरी फार्मिंग के लिये आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 4 जून 2007
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जन जाति (आदिवासी) वर्ग के हितग्राहियों से डेयरी फार्मिंग के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन-पत्र 13 जून तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती चंद्रकांता सिंह ने बताया कि आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा जिले के लिये एक डेयरी फार्मिंग इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के जिले के निवासी आदिवासी हितग्राही डेयरी फार्मिंग के लिये आवेदन कर सकते हैं । इच्छुक आदिवासी हितग्राही विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में खेड़ापति कॉलोनी स्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें