प्रभावी रूपसे लगाये जायें चलित न्यायालय- कलेक्टर
प्राथमिकता में हो समस्याओं का निराकरण
ग्वालियर 12 जून 2007
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के स्थानीय निराकरण के लिए चलाये जा रहे विशेष चलित न्यायालयों में पूर्ण गंभीरता बरती जायें, जिससे ग्रामवासियों को तहसील एवं जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाना पड़े । जिला अधिकारी भी ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण में तत्परता बरतें । ग्राम स्पर्श कार्यक्रम में प्राप्त हुई शिकायतों / समस्याओं का शत- प्रतिशत निदान कर अपना प्रतिवेदन 15 जून तक प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज समय -सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये । कलेक्टर सभाकक्ष में करीब तीन घण्टे तक चली इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एन. गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. मिश्रा , ए.डी.एम. श्री शिवराज सिंह वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आमजन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले और जरूरतमंदों तक शासन की जन कल्याणकारी योजनायें पहुंचे । उन्होंने जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरते और सही जानकारी जिला एवं वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करें ।
जिले में राशन कार्ड वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी । उन्होंने कहा कि ग्राम स्पर्श कार्यक्रम के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि ए.पी.एल. वाले राशन कार्डों का वितरण नहीं हुआ है । अत: सभी जनपदें यह सुनिश्चित करें कि आगामी सात दिवस में शत- प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण हो जायें । बैठक में बताया गया कि बी.पी.एल. और अन्त्योदय योजना के सभी कार्ड वितरित हो चुकें है, जबकि ए.पी.एल.वाले राशन कार्ड करीब 30 से 40 प्रतिशत बटना शेष है । कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्रामों में अधिक हितग्राही हो वहां कैम्प लगाकर कार्ड वितरणों का कार्य किया जाए ।
कलेक्टर ने '' स्कूल चलें हम'' अभियान की रणनीति को प्रभावी रूप से अमल में लाने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जिले में ऐसा वातावरण तैयार किया जाये, जिससे प्रदेश सरकार की मंशानुरूप शाला जाने योग्य शत-प्रतिशत बच्चों को शाला प्रवेश कराया जा सके । सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया कि आगामी नवीन शिक्षा सत्र में छात्र- छात्राओं को दी जाने वाली पुस्तकें और गणवेश आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने कडारूख अपनाते हुए कहा कि यदि किसी क्षेत्र में शाला प्रवेश से बच्चे वंचित रह जाते है, तो उसकी जबाबदारी संबंधी क्षेत्र के अधिकारी की होगी ।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम '' परख '' और जिला कलेक्टर द्वारा मई में चलाये गये '' ग्राम स्पर्श कार्यक्रम '' की समीक्षा बैठक 15 जून को होगी । सभी अधिकारी वास्तविक जानकारियों के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
सीज होंगे अधिकार
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा ने कहा कि ए.पी.एल.कार्डों का वितरण पंचायत सचिवों के माध्यम से कराया जा रहा है । जो पंचायत सचिव कार्ड वितरण में लापरवाही बरतेगें, उनके सचिवीय अधिकारों को सीज कर दिया जाएगा । उन्होंने जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी अपने कार्य क्षेत्र में कार्ड वितरण पर नजर रखें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें