सोमवार, 11 जून 2007

बालिकाओं को नि:शुल्क गणवेश वितरण

बालिकाओं को नि:शुल्क गणवेश वितरण

शाला शिक्षक कोषों में एक जुलाई तक राशि पहुंचाना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

सूचना पालक शिक्षक संघों को अनिवार्य: दी जाये

ग्वालियर 9 जून 2007

       जिले सभी शाला शिक्षा कोषों में एक जुलाई से पूर्व राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे निर्धारित कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को नि: शुल्क गणवेश मुहैया कराये जा सके । यह निर्देश कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

       कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शाला शिक्षा कोष में जारी की गई राशि की सूचना शिक्षक संघ के अध्यक्ष को भी अनिवार्यत: दी जाए । उन्होंने कहा है कि बालिकाओं को गणवेश वितरण के संबंध में सबसे पहले पालक शिक्षक संघों की बैठक में चर्चा अवश्य की जाए । साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि पालक शिक्षक संघ की बैठक में कोरम पूरा हो । बैठक में स्थानीय स्तर पर यदि पालक शिक्षक संघ अपने संसाधनों से और अधिक राशि मिलना चाहें तो निर्धारित 90 रूपये में यह राशि शामिल कर अधिक गुणवत्तायुक्त गणवेश क्रय किये जा सकते हैं । कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि गणवेश खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरती जाए । गणवेशों का सत्यापन भी किया जायेगा । सत्यापन पालक शिक्षक संघ में से ऐसे व्यक्ति करेंगे जो खरीदी की कार्यवाही से जुड़े न हों , इनमें तीन महिला सदस्य (पालक ) भी शामिल होंगे ।

गणवेश वितरण के लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित कैलण्डर

1

शासकीय शालाओं के शाला शिक्षा कोष में राशि प्रदान करना

 

एक जुलाई 07

 

2

 

पालक शिक्षक संघों को विकास खण्ड स्तर पर बुलाकर गणवेश वितरण की प्रक्रिया से अवगत कराना

 

5 जुलाई 07 को एवं 13 जुलाई 07 को विभिन्न समूहों में,

 

3

 

समस्त शालाओं में पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर गणवेश का निर्धारण करना

 

14 जुलाई 07

 

4

 

पालक शिक्षक संघ द्वारा गणवेश तैयार करना

 

16 जुलाई से 9 अगस्त 07 तक

 

5

 

पालक शिक्षक संघ द्वारा तैयार गणवेश प्राप्त करते हुए उनकी गुणवत्ता चैक कर सत्यापन करना

 

10 अगस्त 07,

 

6

 

गणवेश का वितरण

 

15 अगस्त 07

 

7

 

गणवेश वितरण के प्रमाण पत्र पालक शिक्षक संघ से जन शिक्षक द्वारा एकत्रत करना

 

15 अगस्त से 18 अगस्त 07 तक प्रतिदिन

 

8

 

विकास खण्ड स्तर पर जानकारी का संकलन

 

20 अगस्त 07 तक

 

9

 

जिला स्तर पर गणवेश वितरण की जानकारी का संकलन

 

2122 अगस्त 07 तक

 

10

 

गणवेश वितरण की जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजना

 

23 अगस्त 07

 

11

 

पालक शिक्षक संघ की बैठक में व्यय का अनुमोदन करना

 

माह अगस्त 2007

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: