सोमवार, 11 जून 2007

श्रमिकों के परिचय पत्र बनाने के लिये शिविर आज

श्रमिकों के परिचय पत्र बनाने के लिये शिविर आज

 

ग्वालियर 9 जून 2007

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम के तहत सभी श्रमिकों के परिचय पत्र बनाये जाना हैं ।  इस कड़ी में 10 जून रविवार को प्रात: 10 बजे से लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित होगा। शिविर में संबंधित ठेकेदारों का भी पंजीयन किया जायेगा ।

 इस संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा 11 ठेकेदारों को सूचना पत्र जारी किया गया है, कि वे उक्त दोनों कार्रवाईयां 10 जून को आयोजित होने वाले शिविर में अनिवार्य रूप से करायें । ठेकेदारों से कहा गया है कि वे उन सभी श्रमिकों के परिचय पत्र शिविर में बनवायें जो उनके पास कार्यरत हैं । कार्यपालन यंत्री श्री गुजरे ने बताया कि संविदा श्रमिक विनिमय अधिनियम 1970 की शर्तो के अनुसार अधिनियम 37 तथा संशोधित एक्ट 1986 अधिनियम में ठेकेदार को अपना पंजीयन भी कराना है । अत: सभी ठेकेदार 10 जून को प्रात: 10 बजे लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 में लगाये जा रहे शिविर में उपस्थित होकर यह कार्यवाही संपादित करायें ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: