सोमवार, 11 जून 2007

आठ सहरिया आदिवासियों को मिली सरकारी नौकरी

आठ सहरिया आदिवासियों को मिली सरकारी नौकरी

ग्वालियर, 9 जून 2007

प्रदेश की विषेष  पिछड़ी जन जातियों में से एक सहरिया जन जाति को विकास की मुख्य धारा में षामिल करने के लिए प्रदेष सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये गये हैं। सरकार द्वारा जहाँ एक ओर उनके कल्याण के लिए कई योजनायें संचालित की जा रहीं हैं ंवहीं पढ़े लिखे सहरिया युवक युवतियों को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जा रहीं हैं। इस कड़ी में मुरैना जिले में सहरिया आदिवासी वर्ग के 8 वेरोजगारों की वार्डबाय के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जिनमें सहरिया परिवारों की 2 महिलायें भी षामिल हेंै।

ग्वालियर व चंबल संभाग के संभागीय उप आयुक्त आदिवासी व अनुसूचित जाति विभाग ने बताया कि प्रदेष सरकार की मंषा के अनुरूप सहरिया आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक व षैक्षणिक उत्थान के लिए दोनों संभागों में प्रयास जारी हैं। इस तारत्म्य में मुरैना जिले के अन्तर्गत ग्राम जडेरू निवासी रतीराम व कन्हार के राम निवास को स्वास्थ्य विभाग में वार्डबाय के पद पर चयनित किया गया है। इसी प्रकार गाम सिंगारदे के रामदास , राकेष कुमार व पारवती बेवा रामषिन ,खडरियापुरा के गिर्राज, मानपुर के षिवदयाल एवं ग्राम गुलालई निवासी राम देवी को स्वास्थ्य विभाग में वार्डबाय के पद पर चयनित कर नियुक्ति आदेष जारी कर दिए  हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: