शनिवार, 9 जून 2007

अच्छे तैराक बनकर औरों के रोल मॉडल बनें

अच्छे तैराक बनकर औरों के रोल मॉडल बनें - सांसद सुश्री यशोधरा राजे

छत्तीसवीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न

ग्वालियर 7 जून 2007

       ग्वालियर की सांसद सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि जिन बच्चों की खेलों में रूचि है वे कड़ी मेहनत करें और सतत अभ्यास जारी रख कर ऐसा प्रदर्शन करें, जो औरों के लिए भी रोल मॉडल बन सके ।

       वे आज ग्वालियर स्थित तरूण पुष्कर में सम्पन्न हुई 36 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं । सुश्री यशोधरा राजे ने इस अवसर पर तैराकी की विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता बालक, बालिकाओं को शील्ड व कप भी प्रदान किए । समारोह की अध्यक्षता महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की । इस मौके पर राज्य तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री भवानी शंकर शर्मा , ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह , जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, जिला तैराकी संघ की अध्यक्ष एवं ग्वालियर संभाग की अपर आयुक्त श्रीमती एम.गीता समेत तैराकी संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

       सांसद सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में गत चार दिन से जारी तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने अपने कौशल से सभी को प्रभावित किया है । उन्होंने खासतौर पर विजेता बच्चों से कहा कि उनकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके मॉ-बाप का हैं । जिनके प्रोत्साहन की बजह से ही उन्हें ये मेडल प्राप्त हो सके है । इसलिए मेडल पर पहला हक उनके अभिभावक का फिर प्रदेश और राष्ट्र का है । उन्होंने तैराकी में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी ।

       प्रदेश में विगत 13 महीनों के दौरान खेलों को बढ़ावा देने के लिए लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए सांसद सुश्री यशोधरा राजे ने कहा कि खेलों को मिले उचित प्रोत्साहन की बदौलत मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय खेलों में अच्छी सफलता अर्जित करते हुए 61 मेडल प्राप्त किए । उन्होंने कहा कि खेलों को रोजगार का स्थाई जरिया बनाने की दिशा में भी प्रयास हुए हैं । उन्होंने बताया कि  भोपाल में एनीमेसन फिल्मों की सामग्री के निर्माण से संबंधित एक प्रशिक्षण कोर्स खोला जा रहा है । यह कोर्स कर लेने के बाद रोजगार की शत प्रतिशत गारण्टी रहेगी ।

       महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर तैराकों का आह्वान किया कि वे अपने हौसलें बुलंद रख कर प्रयास जारी रखें और आगे चलकर अच्छे तैराक बनकर   देश का नाम रोशन करें। राज्य तैराकी संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष श्री भवानी शंकर शर्मा ने तैराकी खेल के प्रोत्साहन के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला । आरंभ में जिला तैराकी संघ की अध्यक्ष एवं अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग डा. एम.गीता ने चार दिन तक चली इस प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला ।

इन्होंने जीती व्यक्तिगत चैम्पियनशिप

 

बालक वर्ग अण्डर - 10

बालिका वर्ग  अण्डर - 10

रोहिताश दुबे - इन्दौर

आयुशी सिंह - भोपाल

 

बालक वर्ग अण्डर- 12

बालिका वर्ग अण्डर -12

शिवांक त्यागी - भोपाल

तृप्ति त्यागी - इन्दौर

 

बालक वर्ग अण्डर -14

 

अन्शुल प्रेमचन्दानी - भोपाल

सौरभ सिसौदिया - इन्दौर

 

बालिका वर्ग अण्डर 14

 

आकांक्षा ओहरी - इन्दौर

 

 

बालक वर्ग बण्डर - 17

 

शिवेन्द्र बहादुर सिंह - भोपाल

 

 

बालिका वर्ग - अण्डर 17

 

कु. हेता दवे - इन्दौर

 

 

पुरूष वर्ग

 

आशीष जोशी - इन्दौर

 

 

महिला वर्ग

 

कु. सुभाश्री- इन्दौर

 

 

इन्दौर को मिली ओवर आल चौम्पियनशिप

       चार दिन तक चली राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इन्दौर के प्रतिभागियों ने न केवल सभी का मन मोहा, अपितु कड़ी मेहनत और लगन से अनेक स्पर्धाओं में भी बाजी मारी । प्रतियोगिता में इन्दौर को '' ओवर आल चैम्पियन शिप के खिताब से नवाजा गया । समापन समारोह में जैसे ही उक्त घोषणा की गई, इन्दौर के खिलाड़ियों ने हिप-हिप हुर्रे के साथ खुशी मनाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद सुश्री यशोधरा राजे , महापौर नगर निगम श्री विवेक नारायण शेजवलकर, आयुक्त ग्वालियर- चम्बल संभाग डा. कोमल सिंह और कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को शुभकामनायें दी ।

 

वाटर पोलों में भी इन्दौर ने बाजी मारी

       36 वीं राज्य तैराकी प्रतियोगिता में वाटर पोलों स्पर्धायें भी आयोजित हुई । इस स्पर्धा में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में इन्दौर की टीम विजेता रही । दोनों वर्गों में उपविजेता भोपाल की टीम रही ।

इन्दौर के आषीष जोशी बने सबसे तेज तैराक

       राज्य तैराकी प्रतियोगिता में इन्दौर के आशीष जोशी ने अपनी तैराकी प्रतिभा से सभी को चकाचौध कर दिया । जहाँ एक ओर वे प्रदेश के सबसे तैज तैराक बनें, वहीं उन्होंने प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैम्पियन शिप भी जीती ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: