शनिवार, 2 जून 2007

पालक- शिक्षक संघ के खातों का आडिट जारी

पालक- शिक्षक संघ के खातों का आडिट जारी

 

शेष संघों का आडिट 7 जून तक पूरा करें

प्रशान्‍त सिंह तोमर ब्‍यूरो प्रमुख ग्‍वालियर

ग्वालियर 31 मई 2007

       जिले में पालक शिक्षक संघों के शत- प्रतिशत खातों के आडिट का कार्य 7 जून तक पूरा करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी संघों के आडिट का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं ।

       जिला परियोजना समन्वयक , जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि जिले में 517 पालक शिक्षक संघों के आडिट का कार्य शेष हैं । इनमें मुरार शहरी क्षेत्र के शेष 178 पालक शिक्षक संघों और मुरार ग्रामीण के 28 पालक शिक्षक संघों का आडिट आज से शुरू हो गया । घाटीगांव विकास खण्ड के शेष 154 पालक शिक्षक संघों के खातों के आडिट के लिए 23 जून की तिथि निर्धारित की गई है । विकास खण्ड डबरा के 53 संघों के खातों की आडिट 4 जून को होगी । विकास खण्ड भितरवार के शेष 104 पालक शिक्षक संघों के खातों की आडिट 56 जून को की जायेगी ।

       पालक शिक्षक संघों के खातों के आडिट के लिए यह अंतिम अवसर दिया गया है । इस अवधि में खातों के आडिट नहीं कराने पर संबंधित पालक शिक्षक संघ के सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: