शनिवार, 2 जून 2007

कर्मचारियों के कार्य में दक्षता लाने हेतु प्रशिक्षण

कर्मचारियों के कार्य में दक्षता लाने हेतु  प्रशिक्षण

प्रशान्‍त सिंह तोमर ब्‍यूरो प्रमुख ग्‍वालियर

ग्वालियर एक जून 2007

       राज्य शासन के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के कार्य में दक्षता  लाने के उद्देश्य से अल्प कालीन प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है । ये प्रशिक्षण वित्त विभाग के निर्देशानुसार तैयार किये गये है ।

       प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर श्रीमती व्ही. एल. मुदलियार ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को कार्य विधि, नियमों / निर्देशों की जानकारी एवं शासकीय कार्य सुचारू रूप से सम्पादित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा । लेखा प्रशिक्षण शाला में 18 से 23 जून तक अंकेक्षण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया है । भण्डार प्रबंधन के संबंध में 25 जून से 30 जून तक, केशियर एवं एकाउण्टेट संबंधी और 16 जुलाई से 18 जुलाई तक पेंशन संबंधी अल्प कालीन प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रत्येक प्रशिक्षण के लिये वित्त विभाग द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया हे । अंकेक्षण एवं भण्डार प्रशिक्षण के लिए एक-एक हजार रूपये, कैशियर व एकाउण्टेण्ट प्रशिक्षण के लिए दो हजार रूपये तथा पेंशन संबंधी प्रशिक्षण के लिए पांच सौ रूपये का शुल्क रखा गया है ।

       प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला ने ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के कार्यालय प्रमुखों तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से अधीनस्थ कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को उपरोक्त अल्प कालीन प्रशिक्षण दिलाने का अनुरोध किया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: