गांवों में स्वच्छता के लिए निजी शौचालयों का निर्माण हो - कलेक्टर
गांवों में समग्र स्वच्छता पर जोर
प्रशान्त सिंह तोमर ब्यूरो प्रमुख ग्वालियर
ग्वालियर एक जून 2007
समग्र स्वच्छता अभियान के तहत जिले में शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाये, जिससे गांव साफ-सुथरे बन सकें और गंदगी से पनपने वाली संक्रामक बीमारियों पर अकुंश लग सके।
यह निर्देश कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने समग्र स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों को दिये । उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार प्रत्येक बी.पी.एल. परिवार को निजी शौचालय निर्माण के लिये आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाये । इसके साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी अपने निजी शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करें । ग्रामवासियों को शौचालय निर्माण की तकनीक भी बताई जाये, जिससे आमजन स्वप्रेरित होकर अपना शौचालय बनाये ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वर्षाऋतु के पूर्व सभी पेयजल स्रोतों के आस-पास से गंदगी हटवाई जाये, ताकि बारिश के मौसम में पेयजल दूषित न होने पाये । साथ ही हैण्ड पम्पों को सोख्ता गढ्डों से जोड़े और प्रत्येक घर के गन्दे पानी की निकासी के पास भी सोख्ता गढ्डा बनाने के लिए ग्रामीण परिवारों को प्रेरित करें ।
11 हजार 364 शौचालयों का निर्माण
समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 11 हजार 364 स्वच्छ शौचालय और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण कराया गया । बी.पी.एल. परिवारों के घर 10 हजार 715 शौचालय तथा ग्रामीण शालाओं में 637 शौचालयों का निर्माण वर्ष 2006-07 में किया गया । इसके अलावा 12 महिला स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें