शनिवार, 2 जून 2007

पानी का अपव्यय रोकने के लिये लोगों को प्रेरित करें - कलेक्टर

पानी का अपव्यय रोकने के लिये लोगों को प्रेरित करें - कलेक्टर

 

शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता की मुहिम जारी

 

प्रशान्‍त सिंह तोमर ब्‍यूरो प्रमुख ग्‍वालियर

ग्वालियर एक जून 2007

       जलाभिषेक अभियान के तहत संपर्क करते समय लोगों को पानी का अपव्यय रोकने के लिये भी प्रेरित करें । साथ ही नगरवासियों को रूफ वाटर हार्वेस्ंटिग के महत्व के बारे में भी बताया जाये, जिससे शहरी अंचल में जल सहेजने के लिये किये जा रहे प्रयास सार्थक हो सकें । यह निर्देश कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्र के जलाभिषेक अभियान से जुड़े शासकीय अमले को दिये हैं ।

       सम्पूर्ण प्रदेश की भांति ग्वालियर जिले के नगरीय क्षेत्रों में भी जल संरक्षण व संवर्ध्दन के लिए जन जागरूकता की मुहिम जारी है । प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जलाभिषेक अभियान के तहत जिले के शहरी अंचलों में जल संरक्षण के उपयोगी संरचनाओं के निर्माण के साथ-साथ खराब पड़े पेयजल स्त्रोतों को भी दुरूस्त किया जा रहा है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने इस अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इसमें जन- प्रतिनिधियों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाये । साथ ही अशासकीय संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जाये ।

गौरतलब है कि जल अभिषेक कार्यक्रम में नगरीय निकायों के द्वारा जल संरचनाओं के संधारण और उन्नयन के संबंध में विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही हैैं। इसके साथ ही भू-जल स्तर में निरंतर हो रही गिरावट के मद्देनजर भू-जल स्तर बढ़ाने के लिये बरसात के पानी के संरक्षण और उसके भू-भरण की व्यवस्था के प्रति जनचेतना जागृत की जा रही है। शहरों में शुध्द पेयजल की आपूर्ति के लिये नगरीय और जल शोधन तथा जल आपूर्ति से संबंधित उपकरणों, मशीनों के रख-रखाव और जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने के बारे में भी सघन मुहिम जारी है। इससे शुध्द एवं निर्धारित गुणवत्ता के पेयजल की नगरीय क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

जल संरचनाओं का निर्माण जारी

       ग्वालियर जिले के नगरीय क्षेत्रों में भू- जल संवर्ध्दन के लिए चलाये जा रहे जलाभिषेक अभियान के अन्तर्गत गत सप्ताह 195 हैण्ड पम्पों का सुधार कराया गया ।        परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एन.ए.खान ने बताया कि अभियान के दौरान बन्द पड़े 76 नलकूपों को चालू कराया गया है। साथ ही 192 पाइप लाइनों भी की मरम्मत कर उनके लीकेज बन्द किये गये हैं । अभियान के तहत 2 हजार 390 मीटर लंबे पक्के नालों की सफाई भी कराई गई । जलाभिषेक अभियान के तहत जिले के नगरीय क्षेत्रों के 74 भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्ंटिग संरचनाओं का निर्माण भी कराया गया है ।

गत सप्ताह 72 वार्डों में हुआ जन जागरण

       जिले के सभी छ: नगरीय निकायों में गत सप्ताह चले जलाभिषेक अभियान के तहत 72 वार्डों में भ्रमण दलों द्वारा संपर्क किया गया । जल संरक्षण व संवर्ध्दन गतिविधयों के प्रचार- प्रसार के लिए नगर निगम क्षेत्र ग्वालियर के लिए 60 संपर्क दल बनाये गये हैं । इसी प्रकार नगर पालिका डबरा में दो तथा नगर पंचायत पिछोर, बिलौआ, ऑंतरी व भितरवार के सभी वार्डों में भ्रमण के लिए एक- एक भ्रमण दल गठित किया गया है ।  गत एक मई से जारी इस अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 187 कार्यशालायें/संगोष्ठियां, बैठकें आदि आयोजित की गईं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: