शुक्रवार, 1 जून 2007

उप समितियों की अनुशंसा के बाद ही प्रबंध समिति की बैठक में रखें प्रस्ताव

उप समितियों की अनुशंसा के बाद ही प्रबंध समिति की  बैठक में रखें प्रस्ताव - कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह

 

ग्वालियर 30 मई 2007

प्रबंध समिति की बैठक में रखे जाने वाले प्रस्ताव संबंधित उप समिति में चर्चा और अनुशंसा के साथ रखे जायें । दवाओं/उपकरणों की खरीदी के संबंध में शासन के निर्देशों का पालन किया जाये । ये निर्देश कमिश्नर ग्वालियर संभाग एवं ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. कोमल सिंह ने समिति की आज सम्पन्न बैठक में दिये । बैठक में डीन जी.आर. मेडीकल कालेज डॉ. शैला सप्रे व प्रबंध समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

       कमिश्नर ने मानसिक आरोग्यशाला के संचालक एवं प्रशासकीय अधिकारी को बैठक में पूरी तैयारी और शासन के आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये । बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन में की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई । बैठक में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के विशेष रिपोर्टियर द्वारा आरोग्यशाला के वार्षिक निरीक्षण के संबंध में कार्रवाई प्रतिवेदन पर चर्चा की गइ । वर्ष 2007-08 के प्रस्तावित अनुदान पर भी बैठक में चर्चा की गई । वर्ष 2007-08 के लिये मानसिक आरोग्यशाला के लिये 6 करोड 88 लाख रूपये का व्यय प्रस्तावित किया गया है । बैठक में बताया गया कि मानसिक आरोग्यशाला के लिये सायकोथेरेपी, विहेवियरल थेरेपी और सायक्यिट्रिक सोशल वर्क में सहायक प्राध्यापक के दो-दो पद तथा क्लीनीकल साइकोलोजिस्ट एवं साइक्यिट्रिक सोशल वर्कर के दो-दो पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई है । कमिश्नर ने इन पदों की भर्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिये । बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर उपयुक्त निर्णय लिये गये ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: