गुरुवार, 8 जनवरी 2009

राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली 2009 की सी डी. प्रदाय

राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली 2009 की सी डी. प्रदाय

ग्वालियर 5 जनवरी 09  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के कुल छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के एकीकृत फोटो निर्वाचक नामावली 2009 के फोटो रहित सी डी. प्रदाय करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एकीकृत निर्वाचक नामावली 2009 की फोटो रहित सी डी. प्रदाय की गई।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के लिये त्रुटि रहित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलि तैयार की जा रही है। इस नामावली में फोटो से बंचित रह गये जिले के लगभग 71 हजार शेष मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केन्द्रों की सूची चाही जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय को तत्काल सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री मोहन विटवेकर एवं श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश खण्डेलवाल, बसपा जिलाध्यक्ष श्री बासुदेव बौध्द, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव श्री राजेश शर्मा सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: