गुरुवार, 8 जनवरी 2009

85 नि:शक्तजनों का मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं समस्या का समाधान

85 नि:शक्तजनों का मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं समस्या का समाधान

 ग्वालियर 5 जनवरी 09। स्थानीय हजीरा स्थित जिला पुनर्वास केन्द्र में महीने के प्रथम सोमवार को अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक प्रभारी श्री एस एन. अवस्थी के संयोजकत्व में विभिन्न चिकित्सकों द्वारा 85 विकलांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा नि:शक्तजनों को परिचयपत्र बोर्ड द्वारा दिया  गया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. कल्पना जैन, डॉ. एस. एन. त्रिपाठी, डॉ. आशीष सिरसीकर, और डॉ. आर. एन. गुप्ता शामिल थे।

       इस अवसर पर स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय, जनसम्पर्क, राजस्व, उद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता एवं श्रम विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस शिविर में विकलांगों के स्वरोजगार के लिये ग्रामीण विकास और उद्योग विभाग द्वारा .ऋण प्रकरण तैयार विभिन्न बैंकों को भेजे गये तथा अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, मूक -बधिर विकलांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें श्रवण यंत्र, बैशाखी, कृत्रिम जूते, कृत्रिम हाथ और ट्रायसिकिल आदि वितरित किये गये। शिविर में विकलांगों को मुफ्त प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा शुल्क मुक्ति के भी प्रकरण तैयार किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: