बुधवार, 7 जनवरी 2009

जयारोग्य परिसर में 98 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक हजार बिस्तरों वाला अस्पताल

जयारोग्य परिसर में 98 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक हजार बिस्तरों वाला अस्पताल

ग्वालियर,एक जनवरी 09। आज राज्य स्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में जयारोग्य अस्पताल परिसर में 98 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से एक हजार बिस्तरों वाला नया अस्पताल बनाने के लिये चिकित्सा शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

इस नये अस्पताल में चिकित्सा संबंधी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के अलावा पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल भवन बनाया जायेगा। इस नये अस्पताल का क्षेत्रफल                 3 लाख 79 हजार वर्गमीटर होगा तथा भवन का क्षेत्रफल 1 लाख 14 हजार वर्गमीटर होगा। इस भवन में कुल पांच ब्लॉक होंगे। प्रथम ब्लॉक में भूतल के साथ दो तल , दूसरे ब्लॉक में भूतल के साथ तीन अन्य तल, तीसरे तल में भूतल के साथ चार तल, चौथे में आधार तल भूतल के साथ पांच तल और पांचवे भाग में आधार तल, भूतल के साथ छ: तल होंगे। इस नये अस्पताल में कुल 40 वार्ड बनायें जायेंगे। इसमें न्यूरॉलौजी , मेडिकल, ऑपरेशन थियेटर, टी वी. वार्ड आदि मुख्य रूप से होंगे। यह भवन जयारोग्य अस्पताल में टी वी. वार्ड और बंगला नं. 20 21 को तोड़कर बनाया जायेगा। इस काम के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है। इस अस्पताल का प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट श्री प्रभात भार्गव ने तैयार किया है, इस भवन के सभी वार्डों में बारह महीने सूर्य की रोशनी और ताजी हवा पहुंचेगी।

       इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि इस अस्पताल के बन जाने से ग्वालियर, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगड़, दतिया के अलावा उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। योजना का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना है। यह नया अस्पताल ग्वालियर की परंपरागत  वास्तुकला से ओत-प्रोत होगा। इसमें ऑफिस, वाह्य रोगी कक्ष, सभागार, किचेन और कचरा नष्ट करने के लिये भी उपयुक्त भवन बनाये जायेंगे।

       इस अवसर पर अपर कलेक्टर विकास श्री विनोद शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश शर्मा, अधीक्षक जयारोग्य अस्पताल श्री पी. सी. महाजन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. मोहन सिंह, अधिष्ठाता जी आर. मेडिकल कॉलेज डॉ. शैला सप्रे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ओ पी. भार्गव तथा अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: