मंगलवार, 6 जनवरी 2009

मुरैना कलेक्टर अग्रवाल के खिलाफ शिकायतें

मुरैना 6 जनवरी 09 । मुरैना कलेक्टर एम.के.अग्रवाल के विरूद्ध कई राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रशासनिक सुधार कार्मिक एवं लोकशिकायत मंत्रालय के साथ ही केन्द्रीय सतर्कता आयोग को अग्रवाल के विरूद्द गंभीर शिकायतें कीं हैं । सूत्र बतातें हैं कि शिकायतों की गंभीरता इस हद तक है कि अग्रवाल को सेवा से बर्खास्त करने के अलावा जेल भेजा जाना तय है !

2 टिप्‍पणियां:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

अच्छा होता कि एक आध शिकायत पोस्ट में भी लिखी जाती... इन्टरनेट मुरैना से बाहर भी पहुँचता है.

GWALIOR TIMES देवपुत्र फिल्म्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने कहा…

प्रिय भाई काजल कुमार जी,

कई एक अपरिहार्य कारण ऐसे होते हैं जिनका खुलासा कई बार सेहतमंद नहीं होता । यह समाचार कुछ अलग मिजाज एवं प्रवृत्ति का जान पड़ रहा है संभवत: हमारे संवाददाता ने इसीलिये तथ्‍य व घटनाक्रम का विस्‍तार वर्णन न किया हो । क्‍योंकि सरकार के एक जिम्‍मेदार अधिकारी और वह भी पद प्रभाव युक्‍त के खिलाफ किसी बात को कहना संभवत: संकटमय प्रतीत हुआ होगा इसलिये हमारे संवाददाता ने न्‍यूज फ्लेश सांकेतिक किया होगा । यह भी संभव है कि चम्‍बल में भारी बिजली कटौती के चलते विस्‍तृत समाचार लेखन संभव न हो, चम्‍बल से आने वाले हर समाचार संवाददाता मोबाइल फोन पर सीधे ही प्रकाशित व प्रसारित कर रहे हैं जो सीधे मोबाइल से इण्‍टरनेट पर स्‍वत: प्रकाशित व प्रसारित हो जाते हैं । शायद यही कोई वजह रही होगी । फिलहाल फोटो एवं वीडियो तक चम्‍बल से मोबाइल फोन के जरिये प्रकाशित हो रहे हैं । मैं संवाददाता से सम्‍पर्क का प्रयास कर रहा हूँ, विस्‍तृत घटनाक्रम यदि प्रकाशन योग्‍य व जनहित में है तो अवश्‍य प्रकाशित करूंगा । अपवादस्‍वरूप यदि मामला आपराधिक या न्‍यायायिक प्रवृत्ति का है तो हम ऐसे मामलों का न प्रकाशन उचित समझते हैं और न किसी प्रकार का हस्‍तक्षेप । अभी चार रोज पहले ही मेरी मुरैना कलेक्‍टर श्री एम.के. अग्रवाल से बिजली कटौती के बारे में बात हुयी थी इसके पश्‍चात बिजली विभाग के एस.ई. से वार्ता हुयी थी, पर शायद अभी कोई सुधार वहॉं नहीं हुआ होगा । तभी ग्‍वालियर, भिण्‍ड और मुरैना के समाचारों का रूटीन अपडेट नहीं हो पा रहा होगा । खैर मैं विस्‍तृत घटनाक्रम पता लगा रहा हूँ । - आपके श्रेष्‍ठ विचारात्‍मक टिप्‍पणी के लिये मेरा व्‍यक्तिगत धन्‍यवाद स्‍वीकार करें । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' - प्रधान संपादक, ग्‍वालियर टाइम्‍स