शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

पार्क विभाग गोलम्बरों पर पोस्टर चिपकाने वाली संस्थाओं के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करेगा

पार्क विभाग गोलम्बरों पर पोस्टर चिपकाने वाली संस्थाओं के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करेगा

ग्वालियर दिनांक 22.01.2009- उद्यान निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि विभिन्न व्यवसायियों, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आये दिन विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक पोस्टर निगम पार्कों के पोलों पर लगाये जाते हैं जिससे पार्कों की सुंदरता प्रभावित हो रही है तथा शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा निगम के गोलम्बरों पर भी शहीदों तथा महापुरूषों की प्रतिमाओं के चारों ओर अपने विज्ञापन, टेम्पलेट चिपकाकर महापुरूषाें का असम्मान किया जा रहा है। इस संबंध में डॉ. पवन शर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिये गये हैं कि ऐसे कोचिंग संस्थानों के विरूद्व सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही करें। अत: निगम के पार्क विभाग द्वारा समस्त संस्थाओं को आगाह किया है कि यदि किसी महापुरूष की प्रतिमा के गोलम्बर पर किसी संस्था के हैण्डबिल्स चिपके हुये मिले, अत: पार्क के किसी पेड़ पर विज्ञापन पाये गये तो उसके विरूद्व गंभीर वैधानिक कार्यवाही प्रांरभ की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: