बुधवार, 7 जनवरी 2009

जलप्रदाय विभाग द्वारा वसूली में तेजी लायी गयी

जलप्रदाय विभाग द्वारा वसूली में तेजी लायी गयी

ग्वालियर दिनांक 31.12.2008- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा पिछले दिनों जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों की खिंचाई के बाद विभिन्न उपनगरीय कार्यालयों के जलप्रदाय स्टाफ द्वारा अवैध नल कनेक्शनों को काटने तथा वसूली किये जाने के लिये व्यापक पैमाने पर अभियान प्रांरभ किया गया। अभियान के दौरान लश्कर पूर्व क्षेत्र में आज सहायकयंत्री जागेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड क्र. 39,40,54,59,6060 में 14 नवीन कनेक्शन स्थापित किये तथा 2 अवैध कनेक्शनों को वैध कर 41000/- रू. की राशि निगम कोष में जमा कराई।

       सहायकयंत्री के.सी. अग्रवाल द्वारा वार्ड क्र. 41, 32, 36 में 9 अवैध कनेक्शनों के वैध कर एक नवीन कनेक्शन स्थापित कर 3500/- रू. की राशि निगम कोष में जमा कराई।

       मुरार क्षेत्र में सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया द्वारा इन्द्रमणी नगर में 11 अवैध कनेक्शन काटकर 2 कनेक्शनों को वैध करने की राशि 2460/- रू. जमा कराई, वहीं शांती नगर में ऐसे 12 नल कनेक्शनों को काटा गया, जिन पर 8000/- रू. प्रति कनेक्शन से ज्यादा की बकाया राशि निकल रही थी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: