सोमवार, 19 जनवरी 2009

कर्मचारी कल्याण के लिये सरकार प्रयासरत है- श्री अनूप मिश्रा

कर्मचारी कल्याण के लिये सरकार प्रयासरत है- श्री अनूप मिश्रा

ग्वालियर 18 जनवरी 09। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा तथा ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों को दोयम दर्जे का नहीं मानती है। सरकार को अगर किसान मजदूर की चिन्ता है, तो उतनी ही चिन्ता कर्मचारियों की भी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिये भी सरकार के लगातार प्रयास जारी है। श्री मिश्रा ने यह बात आज यहां ठाठीपुर स्थित एम ब्लॉक में कर्मचारियों द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही। इस अवसर पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री धीर सिंह तोमर, अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

       स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार ने अपने राजनीतिक दस्तावेज में जो वायदे किये थे, उस पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया है तथा सरकार उन सभी कार्यों को पूरा करने के लिये कटिबध्द है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से भी सरकार की अपेक्षएं हैं कि फाइलों का निपटारा तत्परता से हो। यदि किसी प्रकरण को अमान्य करना है तो उस पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाय। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति के कार्य समय सीमा में हों यही सरकार की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन भत्ते सहित अन्य सुविधायें तथा छटवां वेतनमान मिले। यह सरकारकी प्राथमिकता में है और सरकार देगी। लेकिन कर्मचारियों का भी कर्तव्य है कि वे शासन की मंशा पर खरे उतरे। उन्होने कहा कि कर्मचारी अपनी सहकारी समिति बना लें, तो उन्हें समिति के माध्यम से भू-खण्ड उपलब्ध करा दिये जायेंगे। श्री मिश्रा ने मृत कर्मचारी के वारिस को अनुकम्पा नियुक्ति देने का आश्वासन भी इस अवसर पर दिया। साथ ही पीड़ित परिवार से शासकीय आवास फिलहाल खाली नहीं कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने नितिन नगर में विद्युतीकरण कराने एवं लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की मांगों पर फरवरी तक निर्णय करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शासकीय आवासों में निवासरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की अन्य छोटी-छोटी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: