सुशासन अभियान जारी
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने लिया दूरस्थ ग्रामीण अंचल की सड़कों का जायजा
ग्वालियर 16 जनवरी 09। जिले में चल रहे सुशासन अभियान के तहत जहां ग्रामीण अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ऑंगनवाड़ी आदि सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास किये जा रहे हैं वहीं अधोसंरचनागत कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने की मुहिम भी चलाई जा रही है। इस कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बिना किसी पूर्व सूचना के जिले की भितरवार व डबरा तहसील के दूरस्थ ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीण सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने खासतौर पर गारण्टी पीरियड वाली सड़कों की गुणवत्ता परखी और सड़कों के निर्माण में उपयोग लाई गई निर्माण सामग्री के सैम्पल भी साथ गये तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से लिये। उन्होंने सड़कों की चौड़ाई व मोटाई आदि की माप भी परखी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाये जा रहे सुशासन अभियान के तहत शासकीय अमले को चुस्त दुरूस्त करने के साथ साथ राज्य शासन के सात संकल्पों को जमीनी हकीकत बनाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। ज्ञात हो राज्य शासन के सात संकल्पों में अधोसंरचनागत विकास भी प्रमुखता से शामिल किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य व शिक्षा , महिला सशक्तिकरण, कृषि को फायदे का धंधा बनाना, निवेश समृध्दि और आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मजबूती देना राज्य सरकार के संकल्पों में शामिल हैं।
सुशासन अभियान का जायजा लेने के लिये ग्रामीण अंचल में निकले जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने आज चीनौर करहैया मार्ग से सिरसुला तक बनाई गई डेड़ किलोमीटर लंबी सड़क देखी। इस सड़क का निर्माण 23 लाख 28 हजार रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ही करीबन 5 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन करहैया-भितरवार सड़क का अवलोकन किया और इस सडक निर्माण में प्रयुक्त की जा रही निर्माण सामग्री के सैम्पल एकत्रित करवाये। श्री त्रिपाठी ने इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा भितरवार से हरसी तक बनाई गई सड़क का निरीक्षण किया और उसके सैम्पल भरवाये। कलेक्टर ने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों से जुड़ी एजेन्सियों व तकनीकी अधिकारियो को साफतौर पर हिदायत दी है कि निर्माण कार्य न केवल तय समय सीमा में पूर्ण किये जायें अपितु निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा और गुणवत्ता कम पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री त्रिपाठी ने गारण्टी पीरियड वाली सड़काें की समुचित देखभाल करने के लिये प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं।
सुशासन अभियान का जायजा लेने के लिये निकले जिला कलेक्टर को भितरवार अंचल के अभियान दल भी ग्रामीण अंचल में संपर्क करते हुए मिले। इस दौरान ग्राम मोहनगढ़ से सुशासन अभियान के तहत संपर्क करके निकले अभियान दल को उन्होंने हिदायत दी कि निर्धारित प्रपत्र में ग्रामीणों से चर्चा कर सही सही जानकारी संकलित की जाये ताकि ग्रामीण अंचल की समस्याओं का सुनियोजित ढ़ंग से समाधान किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें