गुरुवार, 8 जनवरी 2009

राजनीतिक दल मतदातासूची को त्रुटिरहित बनाने में सहायोग करें- कलेक्टर

राजनीतिक दल मतदातासूची को त्रुटिरहित बनाने में सहायोग करें- कलेक्टर

जिले में 71 हजार 621 मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाया जाना शेष

ग्वालियर 3 जनवरी 09। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में चुनाव संबंधी स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी और प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सभी राजनैतिक दल मतदाता सूची को पूर्ण और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करें तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल 5 से 20 जनवरी तक मतदाताओं के नाम जोड़ने के चलाये जा रहे अभियान में मतदान केन्द्रवार बूथ लेबल एजेण्ट नियुक्त कर सकेंगे। ये एजेण्ट उसी मतदान केन्द्र क्षेत्र के होंगे तथा उनका नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। राजनैतिक दल इन्हें निर्धारित प्रपत्र में नियुक्ति पत्र देगें। ये एजेण्ट मुख्य रूप से फोटोपरिचय पत्र से वंचित मतदाताओं के फोटो खिंचवाने, मतदाता सूची में अवशेष  मतदाताओं के नाम जुड़वाने तथा मृत और अन्य स्थान पर गये हुए मतदाताओं के नाम हटवाने में सहयोग करेंगे।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि जिले मे 71 हजार 621 मतदाताओ के फोटो  परिचयपत्र इसी महीने बनाया जाना है । उन्होंने कहा कि जिले के सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों के 88 सहायक मतदान केन्द्रो को मुख्य मतदान केन्द्र बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 11 जनवरी को ग्राम सभा और वार्ड सभा का आयोजन किया जायेगा। आगामी 17 और 18 जनवरी को विशेष अभियान चलाकर बूथ लेबल अधिकारी मतदान केन्दों पर उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियों का निराकरण करेंगे। आगामी 20 से 29 जनवरी के बीच बूथ लेबल अधिकारी, नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर, सहायक पीठासीन अधिकारी आदि मतदाता सूची का सूक्ष्म निरीक्षण करेंगे। तदुपरांत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। पूरे जिले के लिये एक ही मतदाता सूची बनेगी तथा इस सूची को अन्य जिले से पर्यवेक्षक आकर निरीक्षण करेगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: