गुरुवार, 8 जनवरी 2009

केरोसिन से चलते पाये गये दो वाहन जप्त कलेक्टर के निर्देश पर सघन जांच अभियान जारी

केरोसिन से चलते पाये गये दो वाहन जप्त कलेक्टर के निर्देश पर सघन जांच अभियान जारी

 

ग्वालियर 3 जनवरी 08 । जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सब्सिडी युक्त नीले केरोसिन की कालाबाजारी रोकने हेतु सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ।  जिसके तहत बहोड़ापुर के समीप जांच के दौरान दो वाहन केरोसिन से चलते पाये गये । इन वाहन स्वामियों के खिलाफ आश्यकवस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहनों के जप्ती की कार्रवाई की गई है ।

      कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति नियंत्रक के दल द्वारा बहोड़ापुर के समीप 50 ट्रकों की तथा पुलिस चौकी गिरवाई के समीप 25 ट्रेक्टर व 25 जीपों के ईधन की जांच की गई । उक्त जांच के दौरान 2 वाहन नीले केरोसिन से चलते पाये गये जिन्हें जप्त कर पुलिस थाना जनकगंज की सुपुर्दगी में दिया गया है । केरासिन की कालाबाजारी रोकने हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा । जांच दल में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एस पी तिवारी, श्री ए के पांडेय, श्री पीके मिश्रा, श्री आर एस गुप्ता तथा श्री रसिक बिहारी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । निरीक्षण के दोरान पुलिस का विशेष सहयोग रहा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: