गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 09 : निर्वाचन की सूचना आज जारी होगी : आज से ही दाखिल किये जा सकेंगे पर्चे

लोकसभा निर्वाचन 09 : निर्वाचन की सूचना आज जारी होगी : आज से ही दाखिल किये जा सकेंगे पर्चे

ग्वालियर 01 अप्रैल 09 । ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से सदस्य निर्वाचन की सूचना गुरूवार दो अप्रैल को जारी की जायेगी । इसी के साथ ही उम्मीदवार अपनी नामजदगी के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे । निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिये प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है । सार्वजनिक अवकाश के दिन को छोड़कर 9 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे । निर्वाचन की सूचना ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के  रिटर्निंग आफीसर श्री आकाश त्रिपाठी जारी करेंगे । तीन, पाँच व सात अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से  इन दिवसों में नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा । अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक दो,चार, छ:, आठ व नौ अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें ।

 

उम्मीदवार समेत केवल पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत

       रिटर्निंग आफीसर की तयशुदा जगह के 100 मीटर के दायरे में उम्मीदवार समेत अधिकत्तम पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जायेगी । नामांकन पत्र, उम्मीदवार द्वारा खुद अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा प्रस्तुत किया जा सकेगा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोतिय ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा अधिकतम चार नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को दस हजार रूपये की सुरक्षा निधि जमा करनी होगी । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार  को इसकी आधी रकम अर्थात पाँच हजार रूपये ही जमा करने होंगे ।

       मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवार के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का एक ही मतदाता उसका प्रस्तावक होगा । यदि उम्मीदवार किसी पंजीकृत पर गैर मान्यता प्राप्त दल अथवा निर्दलीय है तो उसके लिये प्रस्तावकों की संख्या 10 निर्धारित की गई है । सभी प्रस्तावकों को उसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता  होना जरूरी है । नामांकन पत्र निर्धारित फार्म में भरे जायेंगे, यह फार्म रिटर्रिंग ऑफिसर प्रदान करेंगे । शपथ पत्र का प्रारूप, चुनाव संचालन नियम और आयोग के दिशा निर्देश की प्रतियां भी उम्मीदवारों को दी जायेंगी ।

 

प्रवेश व्यवस्था

       उम्मीदवार सुव्यवस्थित ढंग से अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल कर सकें, इसके लिये गोरखी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रवेश के लिये विशेष व्यवस्था की गई है । अपर जिला दंडाधिकारी श्री आर के जैन ने बताया कि कलेक्ट्रेट में बनाये गये  रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में जाने के लिये उम्मीदवार एवं उनके चार समर्थकों को कलेक्ट्रट के सीढ़ियों वाले चेनल गेट से प्रवेश की अनुमति होगी । प्रथम तल को रेम्प से जोड़ने वाले प्रवेश द्वारा से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा ।

 

कलेक्ट्रेट परिसर में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

       गोरखी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल होने की तिथि अर्थात 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2009 तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । यह प्रतिबंध हर नामांकन दिवस को अपरान्ह चार बजे तक लागू रहेगा । शासकीय वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कलेक्ट्रेट परिसर के बाजू में स्थित गोरखी स्कूल में की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं: