लोकसभा निर्वाचन 09 : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एक सहायक अधिकारी निलंबित
ग्वालियर 2 अप्रैल 09। लोकसभा निर्वाचन 2009 के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कर्मशाला सहायक आई.टी.आई. ग्वालियर श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । उक्त कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा ई.व्ही.एम. के नोडल अधिकारी श्री एन.ए.खान परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभियान ग्वालियर द्वारा इस संबंध में दिए गये प्रतिवेदन के आधार पर की गई है ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ई.व्ही.एम. के नोडल अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, कर्मशाला सहायक आई.टी.आई. ग्वालियर द्वारा ई.व्ही.एम.मशीनों की तैयारी के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तथा निर्वाचन कार्य में रूचि न लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है । नोडल अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा श्री कुशवाह के कृत्य को म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम ह1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपीलीय) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें