ग्वालियर एवं चंबल संभाग में आज 16 उम्मीदवारों ने पर्चा जमा किये
अब तक कुल 26 उम्मीदवारों ने दर्शाई नामजदगी
ग्वालियर,6 अप्रैल 09/ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कूल 26 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन जमा किये जा चुके हैं । छ: अप्रैल को दोनों संभाग में 16 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किये हैं । इस दिन ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से तीन,गुना से सात,मुरैना से दो एवं भिण्ड संसदीय क्षेत्र से चार उम्मीदवारों द्वारा पर्चे भरे गए । लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अब नामांकन के लिए केवल दो दिन शेष बचे हैं । सात अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा । उम्मीदवार 8 व 9 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं । प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 अप्रैल को होगी । 13 अप्रैल को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं । इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे ।
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र छ: अप्रैल को तीन प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये । इन प्रत्याशियों में से श्री सलीम भाई,ने निर्दलीय,श्री अजब सिंह कुशवाह ने बहुजन समाज पाटी एवं श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरे हैं । गुना संसदीय क्षेत्र से छ: अप्रैल को सर्व श्री अनिल द्विवेदी ने निर्दलीय,महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा ने निर्दलीय व काँग्रेस,अशोक शर्मा ने निर्दलीय,महादेव प्रसाद तिवारी ने निर्दलीय, कृष्णकान्त ने निर्दलीय,ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काँग्रेस व लोकपाल लोधी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये । चबंल संभाग के मुरैना संसदीय क्षेत्र से छ: अप्रैल को श्री राम निवास रावत ने काँग्रेस व श्री अजय सिंह तोमर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चे भरे । भिण्ड संसदीय क्षेत्र से इस दिन सर्वश्री शंकरलाल ने भारतीय बहुजन समाज पार्टी,विजय सिंह ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक,वीरेन्द्र सिंह ने समता पार्टी,व श्री नंद किशोर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये ।
अब तक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कुल सात, गुना से आठ, मुरैना से चार व भिण्ड संसदीय क्षेत्र से सात उम्मीदवार अपनी नामजदगी दर्ज करा चुके हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें