लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिये निर्वाचन की सूचना जारी
ग्वालियर 2 अप्रैल 09 । लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुरूवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से सदस्य निर्वाचन के लिये सूचना जारी की गई । निर्वाचन की सूचना रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जारी की । इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है । उम्मीदवार सार्वजनिक अवकाश के दिन को छोड़कर 9 अप्रैल 09 तक अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल कर सकेंगे । नाम निर्देशन पत्र प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे रिटर्निंग आफीसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री राजेश बाथम को प्रस्तुत किये जा सकते हैं । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) शनिवार 11 अप्रैल को होगी । उम्मीदवार सोमवार 13 अप्रैल को अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे । मतदान गुरूवार 30 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा ।
नामांकन के लिये आते समय आचार संहिता का विशेष ध्यान रखें - कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने लोकसभा चुनाव में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिये कलेक्ट्रेट आने वाले सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा है । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में उम्मीदवार समेत पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा । इसी तरह नामांकन भरने के लिये आने वाले उम्मीदवार को वाहनों की अनुमति पूर्व में लेनी होगी ।
पहले दिन दो नामांकन
नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के पहले दिन अर्थात 2 अप्रैल को ग्वालियर ससदीयं क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। कलेक्टरा एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि पहले ही दिन श्री आनंद सिंह कुशवाह व श्री शहीद खाँ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चे भरे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें