शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : मुस्तैदी पूर्वक कार्य कर स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से चुनाव करायें - श्री माथुर

लोकसभा निर्वाचन 2009 : मुस्तैदी पूर्वक कार्य कर स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से चुनाव करायें - श्री माथुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये निर्देश

ग्वालियर 2 अप्रैल 09 । मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जे एस माथुर ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से सीधी बात कर स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि चुनाव संबंधी जानकारी समय-सीमा में भेजी जाये इसमें विलंब कदापि न हो । यहां कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय समेत अन्य संबंधि अधिकारी मौजूद थे ।

       मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री माथुर ने कहा कि वर्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य पूरी गंभीरता से करायें और केवल पिछले विधानसभा चुनाव की मैपिंग पर निर्भर न रहें अर्थात नया सर्वेक्षण भी करायें । उन्होंने पिछले चुनाव के अनुभव के आधार पर इस चुनाव को और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये । श्री माथुर ने कम्युनिकेशन प्लान को भी समय-सीमा में तैयार करने को कहा । ईव्हीएम की तैयारी पूरी पारदर्शिता से करने और मतदान दलों के प्रशिक्षण समेत सभी चुनाव प्रशिक्षण प्रभावी ढंग से आयोजित करने के उन्होंने निर्देश दिये ऐसे नेत्रहीन मतदाताओं को जो ब्रेल लिपि जानते हैं उन्हें मतदान के दौरान इस लिपि की सहायता से मताधिकार की सुविधा दिलाने के लिये भी उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: