अशोक सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया, पार्षदो, सेक्टर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षो तथा पूर्व पार्षदो ने लिया संकल्प
ग्वालियर 1 अप्रैल 09 । आगामी लोकसभा निर्वाचन मे कांग्रेस के प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के निवास पर कांग्रेस संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद गण को एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई बैटक मे कार्यकताओ ने अशोक सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया । बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रकाश खण्डेलवाल ने आगामी चुनाव की सम्पूर्ण रणनीति के बारे मे बताते हुए श्रीमति सोनिया गांधी एवं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के हाथ मजबूत करने का आव्हान किया । श्री खण्डेलवाल ने आव्हान किया कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट है और वह अपनी इस एकजुटता का प्रदर्शन हर बूथ पर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान कराने में करें और इस बार भारी मतो से कांग्रेस को विजयी बनाकर जीत का नया इतिहास रचें
बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्वमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव देश की दिशा एवं भविष्य का निर्धारण करेगा एक ओर विभिन्न राजनैतिक दलो के भय से अलगाववादी शक्तियो धर्म, भाषा और जाति के नाम पर विषवमन कर देश को तोडने का प्रयास कर रही है वही कांग्रेस सभी वर्गो के साथ लेकर आपसी प्रेम ओर भाईचारे का वातावरण बनाकर देश को एकजुट करने के प्रयास मे लगी है । आज कार्यकताओ के जनमानस मे जाकर ऐसी अलगाववादी शक्तियो को विध्वंस करना है कांग्रेस के शासन मे देश मे चहुंमुखी विकास हुआ । आज हम परमाणु शक्ति समपन्न होकर चन्द्रमा तक पहुंचने वाले राष्ट्रो मे जाने जाते है वही विघटनकारी शक्तियाँ देश को कमजोर कर रही है आज आवश्यकता है केन्द्र मे स्थिर सरकार की जो केवल कांग्रेस प्रदान कर सकती है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी एवं पार्षदगणो ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र मे कांगेस को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएगें । उन्होने सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी उसी पोलिंग सेक्टर की जिम्मेदारी उसी क्षेत्र मे रहने वाले वरिष्ठ नेता को देने का अनुरोध किया ।
प्रत्याशी श्री अशोक सिंह ने कार्यकताओ को आव्हान किया वे प्राणप्रण से चुनाव के इस महासंग्राम मे उतर जावे मै प्रत्याशी नही हूं इस क्षेत्र का आम कार्यकर्ता ओर मतदाता कांग्रेस का प्रत्याशी है कांग्रेस मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा देश का प्रदेश का और नगर का विकास होगा । बैठक का संचालन पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने किया ।
बैठक मे महेश धनोलिया, पार्षद आंनद शर्मा, पार्षद ओमप्रकाश नामदेव, खालिद गनी, कन्हैया लाल चांदवानी, रफीक खॉन, शीतल अग्रवाल, पार्षद सुरेन्द्र सिंह चौहान, भारत सिंह, राकेश शर्मा, पार्षद विकास जैन, जशवंत शेजवार, मुन्नेश निगम, पार्षद सुधीर गुप्ता, पार्षद केशव मॉझी, पार्षद देवेन्द्र तोमर, पार्षद कुसुम शर्मा, ने अपने विचार व्यक्त किये । इस बैठक मे ब्लॉक अध्यक्ष नरेश राजोरिया ब्लॉक महामंत्री पार्षद राहुल राय, पार्षद विकास जैन, जगदीश पटेल, पार्षद नरेन्द्र सिंह, पार्षद राजीव कंसाना, पार्षद लक्ष्मी नारायण कुशवाह, देवेन्द्र शर्मा, पार्षद शम्मी शर्मा, कल्लू पार्षद, पार्षद बलराम ढीग़रा, चिरोजी लाल, राजेश वर्मा, शांतिदास खटीक, ओमप्रकाश शिवहरे, कमलेश कोरव, राकेश अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, श्री राम सविता, वीरेन्द्र यादव, गोविन्द वर्मा, रामेश्वर बिजपुरिया, सुरेन्द्र नवरंग, नरेश कुशवाह, अरविंद वाजपेयी, शंकर पोल, राजेश बाथम, राजीव शुक्ला, देवपाल, आदि उपस्थित थे । बैठक मे मौजूद सभी लोगो ने 4 अप्रैल को श्री अशोक सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकलने वाले जुलूस मे अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ सहित पहुचने का संकल्प लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें