शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009

ग्रामीण क्षेत्रो मे अशोक सिंह के कार्यक्रमो मे उमड़ा जनसैलाब

ग्रामीण क्षेत्रो मे अशोक सिंह के कार्यक्रमो मे उमड़ा जनसैलाब

ग्वालियर । कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह कहा कि वे स्वंय किसान के बेटे है और ग्रामीणो, किसानो और गरीबो की समस्याओ को जानता हूं । मै आपके बीच का हूं इसलिए मेरे प्रति आपका जो प्यार और स्नेह है वह स्वाभाविक है लेकिन आपके इस प्यार को मै अपने कार्यो से, आपके सम्मान की रक्षा और जरूरत के समय उपलब्ध होकर लौटाऊॅगा ।

श्री सिंह ने यह बात डबरा विधानसभा क्षेत्र के अपने सघन दौरे के दौरान कही उनके इस दौरे मे विधायक श्रीमति इमरती देवी सुमन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठौड, राजेंद कंदेले, वासुदेव गुप्ता, तथा ग्वालियर नगर के सुधीर गुप्ता साथ थे ।

स्वागत मे उमडा जन सैलाब : श्री अशोक सिंह को ग्रामीण क्षेत्र के दौरे मे अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है । पिछोर, सूखा पठा और बिलौआ मे उनकी सभाओ मे हजारो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे । वहॉ पहुचने पर ग्रामीणो का उत्साह देखने काबिल था । खासकर युवाओ मे उन्हे मिलने, देखने और माला पहनाने के लिए आपस मे होड लगी हुई थी । सूखा पठा जहॉ की कुल आबादी ही मात्र 500 की है और श्री सिंह व्यस्तता के कारण तय समय से भी लगभग तीन घंटे विलंब से पहुचें लेकिन वहां पांच हजार लोगो का विशाल जनसमूह न केवल मौजूद था बल्कि वहॉ पहुचने पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया ।

इस दौरान अशोक सिंह ने कहा कि डबरा क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है और मेरी असली ताकत भी । इस क्षेत्र की जनता ने मुझे दो वर्ष पहले ही लोकसभा मे भेजने का मार्ग प्रशस्त किया था लेकिन सत्ताबल ने आपकी जीत को छीन लिया । इस बार भी आपको सत्ताबल से डटकर मुकाबला करना है और यह तभी संभव है जब इस बार डबरा क्षेत्र से  50 हजार से भी ज्यादा मतो के अंतर से आपके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने मे कोई कोर-कसर नही छोडूंगा ।

श्री सिंह ने इन कार्यक्रमो मे जानकी प्रसाद भार्गव, हरीशंकर पंडा, वासुदेव गुप्ता, सुरेश सोनी, कोमल सिंह यादव, वृंदावन कोरी, मोहन पांडे, सरयाम खॉ, सरदार खॉ, होमसिंह, द्वारका प्रसाद, कल्लू परिहार, कमल किशोर दुबे, वृंदावन कुशवाह, सुरेन्द्र सिंह पठा, उत्तम सिह सहोत्रा, सगीर खॉ पटान, सुरेश बोहरे, आदि की सक्रिय भागीदारी रही ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: