रविवार, 5 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर व चंबल संभाग में आज सात उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर व चंबल संभाग में आज सात उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

अब तक कुल 10 उम्मीदवारों ने नामजदगी दर्शाई

ग्वालियर, 4 अप्रैल 09 / ग्वालियर एवं चंबल सभाग के सभी चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 04 अप्रैल को कुल सात उम्मीदवारों ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये । गत 02 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना जारी होने के पश्चात दोनों संभागों के सभी संसदीय क्षेत्रों में अब तक कुल दस उम्मीदवार अपनी नामजदगी दर्ज करा चुके हैं । अब तक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चार, गुना से एक, मुरैना से दो और भिण्ड संसदीय क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं।

       ग्वालियर संभाग के ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 04 अप्रैल को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये । चार अप्रैल को कलेक्टर न्यायालय में रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी को श्री पदम सिंह धाकड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एवं श्री अशोक सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ई के उम्मीदवार के रूप में अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। गुना संसदीय क्षेत्र में भी 04 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया । वहाँ से इस दिन शिवपुरी जिला मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी श्री मनीष श्रीवास्तव को डाँ.नरोत्तम मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन सौंपा । उधर चंबल संभाग के मुरैना संसदीय क्षेत्र में चार अप्रैल को रिटर्निंग अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल को श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया। चंबल संभाग के  भिण्ड संसदीय क्षेत्र में 04 अप्रैल को तीन प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी दर्शाई । इस दिन नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशियों में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (ई) से श्री भागीरथ प्रसाद,भारतीय जनता पार्टी से श्री अशोक अर्गल एवं बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री दयाराम राहुल शामिल हैं ।

      ज्ञातव्य रहे नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के पहले दिन ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने एवं  मुरैना संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा था । लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत दोनो संभागों के सभी संसदीय क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र 09 अप्रैल 2009 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पाँच व सात अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा । इस प्रकार अब नामांकन 6,8 9 अप्रैल को प्रात. 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक भरे जा सकते हैं । प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 अप्रैल को होगी । 13 अप्रैल को उम्मीदवार अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकते हैं । इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: