रविवार, 5 अप्रैल 2009

सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत विभिन्न स्थानों से बैनर व पोस्टर निकलवाये गये

सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत विभिन्न स्थानों से बैनर व पोस्टर निकलवाये गये

ग्वालियर दिनांक 04.04.2009- सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मदाखलत दस्ते ने क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अंतर्गत किलागेट चौराहा, घासमण्डी चौराहा, नौमहला रोड क्षेत्र से 15 बैनर निकलवाये गये। हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका चौराहा, क्षेत्र क्र. 3 तक अन्य विज्ञापन के 10 बैनर के कपड़े के निकलवाये गये।

       ग्वालियर में जगदीश पटेल टोरिया में बघेल मौहल्ला, मानमंदिर टॉकीज के पीछे, स्कूल के पीछे स्कूल की दीवाल पर 3 जगह पुताई करायी गई एवं रमटापुरा में दीवाल पर पुताई करायी गई। हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका चौराहा आदि क्षेत्रों से 12 बैनर निकलवाये गये। एम.एल.बी. रोड, गुरूद्वारा रोड, लक्ष्मणपुरा रोड से 20 बैनर निकलवाये गये।

       ठाटीपुर विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 7 के अंतर्गत गोले का मंदिर, काल्पीब्रिज पुल से अन्य विज्ञापन के बैनर निकलवाये गये। राजनैतिक कोई बेनर नहीं पाया गया। कोतवाली संतर से 5 झण्डे निकलवाये गये। बाड़ा, दत्तमंदिर, राममंदिर से घास बेचने वालों को हटवाया गया।

       ए.जी. ऑफिस रोड, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर, इंदरगंज, हाईकोर्ट, राममंदिर, फालका बाजार, बाड़ा आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं उक्त रूटों पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: