गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

जिला प्रशासन और नगर निगम में पर्याप्त पार्किंग न होने से 4 होटल सील किये

जिला प्रशासन और नगर निगम में पर्याप्त पार्किंग न होने से 4 होटल सील किये

ग्वालियर दिनांक 01.04.2009- नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज मुरार क्षेत्र में 4 होटलाें को नियमानुसार पार्किंग न होने के कारण तालाबंदी की गई। नगर निगम का दल सिटी मजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी के नेतृत्व में सर्वप्रथम होटल मास्कट पहुंचा जहां होटल मालिक द्वारा पार्किंग में उतरने का सही रास्ता न बनाने के कारण होटल के चार कमरों को सील किया गया। शेष कमरों को होटलों में यात्रियों के ठहरे होने के कारण सील नहीं किया गया।

       प्रशासन का दल इसके बाद होटल लेण्डमार्क पहुंचा जहां होटल संचालक द्वारा कलेक्टर महोदय को एक शपथपत्र प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई जिसके अनुसार होटल के पीछे स्थित मैरिज गार्डन का उपयोग पार्किंग के रूप में करने तथा भविष्य में मैरिज गार्डन में कोई भी शादी न करने संबंधी शपथपत्र दिया गया। इसके पश्चात प्रशासन का दल होटल ग्रेस पहुंचा जहां माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वांछित पार्किंग न होने के कारण होटल के रिक्त 8 कमरें सील किये गये। तदोपरांत होटल शिवालय में 4 एवं होटल सनबीम में रिक्त पड़े 4 कमरों को सील किया गया।

प्रशासन का दल होटल सेन्ट्रल पार्क भी गया जहां होटल मालिक द्वारा एक शपथपत्र प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार होटल के दक्षिण में रिक्त पड़े पार्क का उपयोग होटल द्वारा पार्किंग के लिये किया जा रहा है। होटल संचालक द्वारा लिखित में शपथपत्र प्रस्तुत किया गया है कि इस पार्किंग का उपयोग विवाह हेतु नहीं किया जावेगा।

सिटी मजिस्टे्रट सोलंकी ने बताया गया कि इसी तरह अन्य होटलों पर भी कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: