कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ से जीत दिलाने में जुटें : दिग्विजय सिंह
· कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के प्रचार अभियान को गति देने पहुंचे दिग्विजय सिंह
· भाजपा, समानता दल के कई वरिष्ठ नेता, रिटायर्ड एडीजीपी व पूर्व आई0ए0एस0 समेत हजारों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
ग्वालियर 8 अप्रैल 2009 । अ0 भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा म0 प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने सभी कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि वे शेष दिनों में पूरा समय पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए प्रचार पर दें । अपने-अपने बूथ पर कांग्रेस को जिताने का संकल्प लें और संभाग की चारों सीटों पर सपनी शानदार जीत का परचम लहराएं ।
होटल सेन्ट्रल पार्क में मिलने आए कार्यकर्ताओं से उन्होंने यह आहवान किया। श्री सिंह कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए चार घंटे के प्रवास पर ग्वालियर पर आये थे । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सामंत सिंह तोमर, पूर्व विधायक तथा राष्ट्रीय समानता दल के नेता श्री राय सिंह भदौरिया (बाबा), रिटायर्ड एडीशनल डीजीपी, श्री श्याम स्वरूप शुक्ला, रिटायर्ड आई0ए0एस, श्री शहजाद खान, ग्वालियर नगर निगम में डिप्टी मेयर श्री रामनिवास गुर्जर, समानता दल अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये । इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश खंडेलवाल, अनरेश कैलासिया, पूर्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह, कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह, भिण्ड से कांग्रेस प्रत्याशी श्री डा0 भागीरथ प्रसाद, गोहद के विधायक श्री माखन सिंह जाटव उपस्थित थे ।
श्री सिंह ने कहाकि कांग्रेस ने जमीन से जुडे लोगों को प्रत्याशी बनाया है जिसकी छवि भी अच्छी है । अब इस जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है कि वे पूरी ताकत से जुटकर इस क्षेत्र से भाजपा का सफाया कर कांग्रेस की जीत का झंडा लहराएं ।
उन्होंने कहाकि भाजपा अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है । भाजपा ने जो नया नारा दिया है वह बेकार है । जनता पल-पल बयान बदलते लाल कृष्ण आडवाणी को देख चुकी है ।
श्री सिंह ने कहाकि डा0 मनमोहन सिंह की सरकार न बगैर झुके और बगैर सीटीवीटी पर हस्ताक्षर किये । यू एस और यूके से परमाणु करार किया । पांच साल में यूपीए सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाये, किसानों को 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया, ऋण पर ब्याज दर 14 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दी । राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना में गांव-गांव हजारों करोड़ो रूपये के कार्य कराके रोजगार दिया । हमारी सरकार ने ही सूचना का अधिकार दिया और पूरे देश का संमन्वित विकास हो इसलिये सभी राज्यों को चौगुनी ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराई ।
उन्होंने कहाकि भाजपा का एकमात्र काम हिंदू और मुसलमानों को लड़ाते रहना, रहा है । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा सदैव ही समाज में सांप्रदायिता का जहर घोलती रहती है । ऐसे ही अनेक कट्टर पंथी मुस्लिम भी हैं । लेकिन कांग्रेस ने सदैव ही ऐसे तत्वों का मुकाबला और विरोध किया है । कार्यकर्ता इन सब बातों को लेकर ही जनता के बीच जाएं ।
इस अवसन पर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहाकि चुनाव में संघ को प्रत्याशी मानकर ही प्रचार कार्य में जुटें । मैं भरोसा दिलाता हूं कि चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ता स्वयं को ही सांसद महसूस करेंगे ।
इस मौके पर श्री सिंह का स्वागत करने पहुंचे प्रमुख लोगों में पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, भगवान सिंह यादव पूर्व मंत्री, महेन्द्र अग्रवाल मोहना, सर्वश्री वीरेन्द्र सिंह घुरैया, राजेन्द्र शर्मा, जयराम पचौरी, अध्यक्ष सनाढय ब्राह्मण महासभा, रघुवरदयाल पाल, आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष आनंद गौड़ , कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प्रेमनारायण दीक्षित, रामनिवास गुर्जर, बसंत खण्डेलवाल, खालिद अहमद, विवेक अग्रवाल, अखिल सिन्हा, ऋषिकेश दत्त मिश्रा, एडवोकेट, मनवीर सिंह चौहान, विजय शर्मा, जब्बार बक्श कुरैशी, मुरारीलाल दुबे, प्रताप सिंह यादव, केशवदेव सिंघल, सरदार कुलवन्त सिंह, भगवत शर्मा पोहरी, एम0एस0 अंसारी, चंद्र मोहन नागौरी, मौ0 ताहिर अली, जन्डेल सिंह राणा, इंजी0 शहजाद खान वारसी, चन्द्रशेखर नायक, हेमशंकर पाठक, राकेश यादव मुरैना, बृजमोहन परिहार, के0 के0 समाधिया, रामसिंह चौहान, माखन जाटव विधायक, वासुदेव शर्मा, श्याम सिंह तोमर, संतोष दुबे, प्रेमनारायण यादव, वीरसिंह तोमर, भैरोसिंह पटेल, सुनील शर्मा, तरूण कुशवाहा, रामसिंह धाकरे, जन्डेल सिंह तोमर, द्वारिका प्रसाद तिवारी, प्रेमसिंह यादव, आशीष प्रताप सिंह राठौर, इन्द्रपाल सिंह, सीताराम यादव, नारायण प्रसाद कटारे, मुमताज अहमद खान, विश्राम सिंह भदौरिया, डा0 हरविलास शर्मा, एस0 एन0 एस0 भदौरिया, कुशलपाल सिंह भदौरिया, पातीराम बाथम, राघवेन्द्र सिंह परमार, रामस्वरूप बरैया, राजेन्द्र नाती, गोपाल परमार, इब्राहिम कुरैशी पूर्व मंत्री नबाब हुसैन उस्मानी, राजेन्द्र सिंह परमार, वीर सिंह भदौरिया, सुघर सिंह, अनु भदौरिया, मोहन भिलवार, राजेन्द्र रैसिया, संजीव अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा सरपंच, जय राज चौहान, विजयसिंह माहौर, भैंरोसिंह पटेल, कृष्णराव दीक्षित शामिल थे।
कई कार्यक्रमों में भाग लिया :
पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को साथ लेकर जयेन्द्र गंज तथा दाल बाजार में व्यापारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों भाग लिया और कहाकि कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह को लाखों मतों से विजयी बनाकर कांग्रेस को मजबूत बनाएं ।
श्री सिंह इसके बाद पूर्व विधायक श्री रायसिंह भदौरिया के निवास पर गए वहां उनका भव्य स्वागत किया गया तदुपरांत महाराणा मानसिंह तोमर की प्रतिमा पर पहुुंचकर उन्होंने फूलमाला चढ़ाई । इस मौके पर विधायक डा0 गोविन्द सिंह व कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह उनके साथ थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें