गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

अशोक सिंह के ग्रामीण क्षेत्रो के जनसंपर्क के दौरान उमड़ रहा है विशाल जन सैलाब

अशोक सिंह के ग्रामीण क्षेत्रो के जनसंपर्क के दौरान उमड़ रहा है विशाल जन सैलाब

एक-एक वोटर को सांसद होने का अहसास दिलाऊंगा : सिंह

ग्वालियर 8 अप्रैल 2009 । ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे ग्रामीण क्षेत्र मे आंधी चल रही है । डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्र के गांवो मे जनसंपर्क करने निकले अशोक सिंह के समर्थन मे हजारो की संख्या मे लोगो का हुजूम उनके साथ निकला । वे जहां पहुंच रहे है वहां का माहौल एकदम अशोकमय हो जाता है । लोग उनकी सादगी, सहजता, और लोगो से मिलने-जुलने के तरीके से प्रभावित होकर स्वंय उनके प्रभावी अभियान मे शामिल हो रहे है ।

     श्री सिंह ने लखेश्वरी मेले मे पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया । यहां से निकलकर उन्हाेंने विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया । इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सदैव से ही किसानो की हिमायती रही है । मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने किसानो का 75 हजार करोड़ रूपये का ऋण माफ किया और ब्याज की दर घटाकर 14 से 7 प्रतिशत की है । उन्हे पर्याप्त बिजली और अच्छे वोल्टेज मिले उसके लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना लागू की लेकिन राज्य सरकार ने विद्युत कटौती करके और गेहूं की खरीदी को दलालो के हवाले करके किसानो के जीवन को तबाह कर दिया । दिल्ली से किसानो के हित मे कार्य जारी रहे इसके लिए एक बार पुन: यूपीए सरकार बनाने के लिए ग्वालियर क्षेत्र से कांग्रेस को लाखो मतो से जिताना जरूरी है ।

आदिवासी सम्मेलन : डबरा क्षेत्र मे ही आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पं0 नेहरू के जमाने से ही आदिवासियो को मुख्य धारा मे शामिल कराने के लिए काम किया । उन्होने कहा कि वे शुरू से ही आदिवासी परिवारो से जुडे हुए है उनकी समस्याएॅ जानते है । वे सभी दूर हो सकती है जब वे अपने बीच का व्यक्ति सासंद के रूप मे चुने । सासंद ऐसा न हो जिससे मिलने मे तमाम बाधाएॅ हो । जिससे सीधे बात करना मुश्किल हो  मै चौबीसौ घंटे आपके बीच उपलब्ध रहता हूं मेरे दरवाजे पर पीए, गार्ड और दरबान नही मिलेगें । मेरी सासंदी मेरे घर या दिल्ली मे नही है बल्कि आपकी झोपड़ी, आपकी चौपाल मे होगी । इसलिए आप लोगो से आग्रह है कि इस बार आप लोग पूरी ताकत से मतदान कर कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाएं । आदिवासियो ने हाथ उठाकर अशोक सिंह को भारी मतो से जिताने के लिए कांग्रेस को वोट देने का  संकल्प लिया । श्री सिंह के इस दौरे मे भितरवार के विधायक लाखन सिंह यादव, डबरा की विधायक श्रीमती इमरती देवी सुमन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मोहन सिंह राठौड़, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनरेश कैलासिया, सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे

 

वार्ड क्रं 22 मे बैठक : नगर के वार्ड 22 मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ की एक बैठक ठाटीपुर मे हुई जिसमे ठाटीपुर क्षेत्र के सभी वार्ड अध्यक्षो व पदाधिकारियो ने भाग लिया । इस बैठक मे ठाटीपुर क्षेत्र के सभी वार्डो मे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । इसके तहत कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर वोट मांगने के लिए टोलियो का गठन किया गया । बैठक मे सभी वार्डो से भारी मतो से कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया गया ।  इस बैठक मे सर्वश्री प्रेम सिंह यादव, गजेन्द्र सिंह तोमर, गणेश शाक्य, गुलशेर खान, श्रीमती बानो खान, शरद जौहरी, बीना सक्सेना, कामिनी अली, गंगा सविता, भगवान दास, पुरूषोत्तम शर्मा, अभिषेक भदौरिया, शिवसिंह राठौर, श्रीमती ऊषा शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: