सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से बैनर हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 06.04.2009- सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत आज मदाखलत दस्ते ने क्षेत्र क्र. 2 से किलागेट चौराहा, नौमहला रोड से 15 विज्ञापन बैनर, झण्डी, पताका, विद्युत पोलों से बी.एस.पी., कांग्रेस के निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 3 के हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका से 14 बैनर निकलवाये गये एवं क्षेत्र क्र. 4 तानसेन रोड से 10 बैनर निकलवाये गये।
क्षेत्र क्र. 5 के अंतर्गत पाताली हनुमान चौराहा, कांचमिल रोड से 10 बैनर, क्षेत्र क्र. 10 बिग बाजार, चिड़ियाघर रोड, महारानी स्टेच्यू रोड, पोलोटेक्निक कॉलेज रोड से 20 कपड़े के बैनर निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 6 ठाटीपुर क्षेत्र से दीवार पर चिपके विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 10 पोस्टर निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 7 गोवर्धन कॉलोनी से पेट्रोलपम्प पर लगा रामवीर तोमर का बैनर निकलवाया गया। क्षेत्र क्र. 8 दीनदयाल नगर चौराहा से अवैध लगे विज्ञापन के बैनर हटवाये गये।
क्षेत्र क्र. 1 के भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल के पत्रानुसार सागरताल रोड पर इकबाल खान/नियामत खान द्वारा बिना अनुमति तलघर निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे बंद कराया गया। ए.जी. ऑफिस रोड, कटोराताल रोड, कम्पू रोड, बाड़ा, सराफा, राममंदिर, शिन्दे की छावनी, फूलबाग चौराहा आदि क्षेत्रों से झण्डी, बैनर पताका निकलवायी गई।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें