डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए स्थान निर्धारित
ग्वालियर 1 अप्रैल 09 । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 अप्रैल को कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं विद्युत ) परीक्षा 2009 का आयोजन किया जा रहा है । इस परीक्षा के लिए सभी योग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं । जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे आवेदन पत्र में चिपकाई गई फोटो की एक प्रति के साथ निश्चित तिथि एवं समय के अनुसार संपर्क कर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।
संभागायुक्त डा0 कोमल सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए भोपाल परीक्षा केन्द्र के प्रवेश पत्र के लिए संभागायुक्त कार्यालय, पुराना सचिवालय, डी ब्लाक बैरागढ़ रोड भोपाल मे चार अप्रैल को प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है । इसी प्रकार इंदौर परीक्षा केन्द्र के प्रवेश पत्र के लिए शासकीय मालव कन्या उ.मा.विद्यालय मोती तबेला इंदौर में, ग्वालियर के लिए शासकीय महिला पोलिटेक्निक कालेज एम.एल.बी. रोड पड़ाव ग्वालियर तथा जबलपुर परीक्षा केन्द्र के प्रवेश पत्र के लिए शासकीय शिक्षा महाविद्यालय उच्च न्यायालय के पास जबलपुर में 5 अप्रैल को प्रात: साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक संपर्क किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें