ग्वालियर मे कांग्रेस की जीत से खुलेंगे विकास के दरवाजे : अशोक सिंह
ग्वालियर 1 अप्रैल 09 । कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने कहा कि केद्रं मे कांग्रेस की सरकार बनकर तय हो गया है कि क्योंकि देश के कोने-कोने की जनता यूपीए सरकार की नीतियों और घोषणा-पत्र मे किए गए वादो से प्रभावित हो रही है अब हम सबको भी पूरी ताकत से जुटना है कि इस क्षेत्र से भी कांग्रेस को भारी मतो से जिताकर श्रीमती सोनिया गांधी व श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ मजबूत करें इससे क्षेत्र के विकास के नए रास्ते खुलेगें ।
उन्होने यह बात आंतरी और भितरवार मे आयोजित विशाल जनसभाओ को सम्बोधित करते हुए कही । इन कार्यक्रमो मे पुरूषोत्त्म दुबे, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, विधायक लाखनसिंह यादव, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अनरेश कैलासिया, कैलाश चंद कुशवाह, जगदीश यादव, बृजमोहन अग्रवाल, अनमान यादव, हरीसिंह गुर्जर, रफीक खॉन, रघुवीर सिंह यादव, रामसेवक राणा, सुरेश खटीक, महेन्द्र कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे ।
श्री सिंह ने कहा कि डबरा और भितरवार संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की एकजुटता, निष्ठा और जुझारूपन से सब वाकिफ है । उन्होने लोकसभा उप चुनाव और विगत विधानसभा चुनावो मे विपरीत हवा और सत्ता बल के दुरूपयोग के बावजूद कांग्रेस को शानदार जीत दिलाई । अब एक बार पुन: हमारे सामने अग्निपरीक्षा है । इस बार हमको और भी ज्यादा एकता और ताकत से जुटकर अधिक से अधिक वोटर्स को बूथ पर ले जाकर वोट डलवाना है और रिकार्ड मतो से कांग्रेस को जिताना है ।
कार्यालय का उद्धाटन : उपनगर ग्वालियर मे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के चुनाव प्रचार कार्यालय का हजीरा स्थित इंटक कार्यालय पर पूवमंत्री श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने
किया । श्री कालूखेड़ा ने इस मौके पर कार्यकताओ से कहा कि वे एक बार पुन: विधानसभा चुनावो की भांति चुनाव प्रचार मे जुटे और इससे भी ज्यादा मतो के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को जिताकर संसद मे भेजें और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को मजबूती प्रदान कर क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा मे शामिल कराऐं । इस कार्यक्रम शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश खण्डेलवाल, विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर, रतीराम यादव, हरीओम शर्मा, महाराज पटेल, इस्माइल खॉ पठान, इन्द्रपाल जनवार, राजेंद्र नाती, रामसिंह चौहान, जे0 एच0 जाफरी, रमेश शर्मा, राकेश धाकरे, प्रेमनारायण यादव, वीरेन्द्र सिंह तोमर, डा0 राकेश भदौरिया, सुनील शर्मा, शील खत्री, राजेंद्र जैन, श्रीमती कुसुम शर्मा, रफीक खॉन, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे और सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को रिकार्ड मतो से जीत दिलाने का संकल्प
लिया ।
भाजपाई अपने सांसद से पूछे कि वे कहाँ थी ?
कांग्रेस के दलित नेता राजेश कटारे, राकेश वाल्मीक, श्याम कुमार पिरोनिया, युवा नेता बृजेश किरार, गुडडू गूर्जर दशरथ कुशवाह ने भाजपा के कुछ वक्तव्य वीर नेताओ द्वारा पूछे जाने पर के दो साल से कांग्रेस के जनप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह कहॉ थे ? पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दो साल से अशोक सिंह कहा थे ? इस बात का पता तो हर गांव-गली के लोगो को है । वे तो सदैव ही और सबके लिए सहज उपलब्ध है और बीते दो साल मे संसदीय क्षेत्र के पांच सौ से ज्यादा गांवो मे भ्रमण कर लोगो के दिल मे बसे है । लेकिन अच्छा होता कि भाजपा नेता अपनी सांसद से ही यह पूछकर अपनी पार्टी के ही दलित कार्यकताओ को बता देते कि विगत माह जब ग्वालियर मे भाजपा का दलित महाकुभ्भ लगा था जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मौजूद थे तब उनकी संसद दलितो के इस आयोजन की उपेक्षा क्यो कर रही थी ? उन्होने दलितो के बीच आने की जगह दिल्ली मे अमीरो के आयोजन गोल्फ खेलने को प्राथमिेकता क्यो दी ?
कांग्रेस नेताओ ने कहा कि अच्छा हो कि भाजपा के ये वक्तव्य वीर नेता भाजपा कार्यकताओ द्वारा बैठक और चौराहे पर सवाल पूछे जाने इस सवाल का जबाव दे दें कि जब ग्वालियर शहर मे विधानसभा चुनावो मे पार्टी कार्यकर्ता अपना खून-पसीना बहा रहे थे तब उनकी सांसद उनका सहयोग क्यो नही आई? वे इस बात का भी जबाव दे दें कि जब डबरा मे किसानो को अपने गन्ने का भुगतान नही हो रहा था और वे आंदोलन कर रहे थे तब सांसद कहॉ थी । कांग्रेस नेताओ ने कहा कि अच्छा हो भाजपा नेता अपने नम्बर बढ़ाने के लिए अनर्गल प्रलाप छोडे।
सांसद की सक्रियता के लिए सदन के रिकार्ड देखे : कांग्रेस नेता विजय शर्मा, जुवली शर्मा, अजीत मिश्रा, नरेश यादव आदि नेताओ ने पूर्वमंत्री श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा द्वारा भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया को निष्क्रिय सांसद बताने से बौखलाए कतिपय भाजपा नेताओ को सलाह दी है कि बेहतर होता कि वे अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले संसद द्वारा जारी किए गए सांसदो के परफार्मेस का रिकार्ड देख लेते जिसके मुताबिक ग्वालियर की सांसद ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की किसी भी समस्या को लेकर एक बार भी संसद मे अपना मुंह नही खोला और न ही कोई प्रश्न पूछा । मतदाताओ से उनका संपर्क तो जगजाहिर है । स्वंय भाजपा कार्यकर्ता जानते है कि उनकी सांसद शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह दिल्ली से आकर शाम को शताब्दी से ही लौट जाती है । इससे उनकी सक्रियता स्वंय प्रमाणित हो जाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें