रविवार, 2 अगस्त 2009

पटवारी चयन परीक्षा 2008: केविएट दायर , प्रमाण पत्रों की जांच 6 को

पटवारी चयन परीक्षा 2008: केविएट दायर , प्रमाण पत्रों की जांच 6 को

ग्वालियर, एक अगस्त 09। आयुक्त भू- अभिलेख एवं बंदोवस्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माननीय उच्च न्यायालय की जबलपुर, ग्वालियर व इंदौर बैंच में एक केविएट दर्ज कर निवेदन किया गया है कि पटवारी पद के उम्मीदवारों द्वारा कम्प्यूटर प्रमाण पत्रों के संबंध में प्रस्तुत  याचिकाओं में निर्णय लेने से पूर्व शासन का पक्ष भी सुना जाये।  

      ज्ञातव्य हो पटवारी चयन परीक्षा वर्ष 2008 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, कंप्यूटर व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच व परीक्षण के लिये प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को अधिकृत किया गया है। कम्प्यूटर परीक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच बारीकी से कराने के लिये राज्य शासन ने स्पष्ट निर्देश भी दिये हैं।

उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच 6 को

       व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की गई पटवारी चयन परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच पुन: आगामी 6 अगस्त को होगी। पुन: जांच के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक समिति गठित की गई है।  ज्ञात हो आयुक्त भू-अभिलेख के निर्देशानुसार जिले में पूर्व में भी गत 20 जुलाई को चयनित उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों की यह जांच राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के माध्यम से कराई जा चुकी है।

      कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले से पटवारी चयन परीक्षा में सर्वश्री विशम्भर सिंह, मनीश जैन, नवीन कुमार शर्मा, मुकेश चौरसिया, कुमारी धीरज बाथम, कुमारी रश्मि शर्मा व श्री महेश सेंगर चयनित हुए हैं। इन सभी को निर्धारित तिथि को प्रमाण पत्रों की जांच के लिये कलेक्टर द्वारा गठित समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिये कहा गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: