कोकाकोला प्रोडक्ट के खिलाफ कार्यवाही की गई - एक्सपायर डेट का माल जप्त कर विनिष्ट किया गया
ग्वालियर दिनांक 31.07.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा को एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दी गई कि स्प्राईट एवं कोकाकोला प्रोडक्ट की बोतल में मक्खी निकली है एवं ये प्रोडक्ट गैरजिम्मदारी से शहर में सप्लाई किया जा रहा है। उक्त शिकायत पर से निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्याधिकारी को निर्देश दिये गये कि तत्काल इस शिकायत का निराकरण करें।
स्वास्थ्याधिकारी द्वारा उक्त निर्देश के पालन में कोकाकोला डिपो गोले का मंदिर पर छापामार कार्यवाही की गई। छापामार कार्यवाही के दौरान दो काटूर्न नियर एक्सपायर डेट के मिले जिनमें 4-5 दिन ही शेष रहे गये थे एवं एक कार्टून एक्सपायर डेट का मिला जिसे तत्काल विनिष्ट कर दिया गया।
आज की छापामार कार्यवाही के दौरान खाद्य एवं औषधी विभाग से खाद्य निरीक्षक राजेश गुप्ता एवं कु0 रीना बंसल उपस्थित थी एवं स्वास्थ्य विभाग निरीक्षण दल से मनीष पाराशर एवं भागीरथ शर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें