रेडक्रास द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित अधिकारियों के साथ विभिन्न वर्गों और महिलाओं ने भी किया रक्तदान
गुना 09 अगस्त 09। जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित सुपर स्पेशलिटी केम्पों की श्रृंखला में आज रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पीडित मानवता की सेवा के लिये जिले के अधिकारियों सहित समाजसेवी, गणमान्य नागरिक,पत्रकार और महिलायें भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिये आगे आईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिहं, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रामवीर सिहं रघुवंशी, सचिव रेडक्रास एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिहं, पत्रकार श्री प्रवीन श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज में लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया। शिविर में समाज सेवी संस्था की दो महिला प्रतिनिधियों श्रीमती अनीता सिहं और ममता सिहं ने भी रक्तदान कर शिविर की सार्थकता को बढाते हुये महिलाओं में रक्तदान के प्रति एक नई जन चेतना जगाई।
जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक भवन में आज प्रात:10 बजे प्रांरभ हुये रक्तदान शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओं के आने का क्रम शुरू हो गया। शिविर में एक रक्तदाता ऐसा भी आया जो आशोकनगर का रहने वाला हैं। बिना किसी आंमत्रण के मात्र समाचार में छपी रिर्पोट के आधार पर श्री घनश्याम प्रसाद अवस्थी गुना आयें और स्वैच्छिक रक्तदान कर गये। अशोकनगर में सामाजिक कार्यकर्ता और जिला साक्षरता समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत श्री अवस्थी का कहना था कि उन्हें पीडित मानवता की सेवा का जो भी अवसर मिलता है उसे वे कभी गवाते नहीं हैं। रक्तदान कर वे ऐसे लोगों की मदद में सहभागी बनते हैं जो विशेष परिस्थितियों में सकंट से जुझ रहे होते हैं।
रेडक्रास सोसायटी गुना द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का कव्हरेज करने आये पत्रकार श्री प्रवीण श्रीवास्तव भी अपने आप को रक्तदान करने से नहीं रोक पाये। शिविर में अधिकारियों और स्वैच्छिक संस्थाओं के सदस्यों से प्रेरित होकर उन्होंने पीडित मानवता की सेवा में तत्काल रक्तदान करने का निर्णय लिया। रक्तदान शिविर में दोपहर 1बजे तक जिन लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया उनमें सर्वश्री शहबाज एहमद कुरैशी,नरोत्तम शर्मा, धीरेन्द्र सिहं,सतीश जेठवानी और गोपाल दुबे भी शामिल हैं।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी श्री मुकेश चन्द गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार मानते हुये कहा कि रेडक्रास सोसयटी गरीब,असहाय एवं पीडित मानवता के लिये जो गतिविधियां चला रही हैं,उसमें समाज की भागीदारी भी जरूरी हैं। रेडक्रास द्वारा प्रति सप्ताह चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञों को बुलाकर सुपर स्पेश्लिटी कैम्प भी आयोजित कर रही हैं,जिसका लाभ बडी संख्या में लोग उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेडक्रास समय -समय पर रक्तदान शिविर निरंतर लगायेगी। इन शिविरों में रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें