मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक के मुख्य आतिथ्य में उच्च न्यायालय में हुआ वृक्षारोपण
ग्वालियर, 31 जुलाई 9/ उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के परिसर को हराभरा करने के मकसद से राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति, श्री ए.के.पटनायक के मुख्य आतिथ में आज इस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक ने उच्च न्यायालय परिसर में बादाम का पौधा रोपकर कार्यक्रम की शुरूआत की । इस अवसर पर उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री सुभाष संवत्सर सहित न्यायमूर्ति श्री ए.के. श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति श्री एस.के. गंगेले, न्यायमूर्ति श्री ए.एम. नायक, न्यायमूर्ति श्री आर.के. गुप्ता, न्यायमूर्ति श्री एस.एस. द्विवेदी, न्यायमूर्ति श्री बी.एम. गुप्ता, न्यायमूर्ति श्री ए.पी. श्रीवास्तव व न्यायमूर्ति श्रीमती इन्द्राणी दत्ता सहित जिला न्यायाधीश विजीलेंस श्री आई.एस.श्रीवास्तव व उच्च न्यायालय खण्डपीठ के रजिस्ट्रार श्री आर.पी. वर्मा ने भी बादाम के पौधे रोपे । इनके अलावा अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री श्याम बिहारी मिश्र व अभिभाषक संध के अध्यक्ष श्री डी. के.कटारे, नगर निगम आयुक्त पवन शर्मा तथा अन्य अभिभाषकगण व न्यायालयीन अधिकारी व कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में बादाम सहित आम, जामुन गुलमोहर, अमलताश, ऑंवला, वोटलपाम व अशोक पेण्डुला आदि प्रजातियों सहित अन्य फलदार व शोभादार पौधे रोपे गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें