माधव बाल निकेतन, नारी निकेतन तथा अनुरक्षण गृह की बहनों ने गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह को राखी बांधी
ग्वालियर 5 अगस्त 09 । माधव बाल निकेतन की बालिकाओं, नारी निकेतन की कन्याओं तथा राजकीय महिला अनुरक्षण गृह की अन्त:वासिनियों ने प्रदेश के गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर खुशी-खुशी राखी का पावन पर्व मनाया।
गृह राज्य मंत्री श्री कुशवाह आज शाम को तकरीबन पांच बजे जब राखी बंधवाने माधव बाल निकेतन पहुंचे तो वहां प्रतीक्षारत छोटी से लेकर बड़ी बच्चियों के चेहरों पर प्रसन्नता आ गई । वे विगत कई वर्षों से गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के हाथ में राखी बांधती आ रही हैं । माधव बाल निकेतन में चार-पांच साल की उम्र में आई ममता अब 20 वर्ष की हो चुकी है । वह अब कम्प्यूटर विज्ञान में बी.ई कर रही है । इसी प्रकार रजनी आईआईटी ड्रेस डिजायनिंग करने के उपरांत आफिस मैनेजमेंट का कोर्स कर रही है । गृह राज्यमंत्री श्री कुशवाह माधव बाल निकेतन में बच्चियों से राखी बंधवाने के उपरांत भवन के ऊपरी हिस्से में स्थित नारी निकेतन गये जहां उन्हें 11 कन्याओं ने राखी बांधी । बाद में श्री कुशवाह महिला बाल विकास विभाग के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित राजकीय अनुरक्षण गृह पहुंचे । जहां राजकीय अनुरक्षण गृह की सभी 21 अन्त:वासिनियों ने गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह को बारी-बारी से राखी बांधी ।
समाज शास्त्र में एम.ए. पास ब्यूटीशियन राजकीय महिला अनुरक्षण गृह की अन्त:वासिनी सुश्री रश्मि ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुये बताया कि वह विगत कई वर्षों से श्री कुशवाह को राखी बांध रहीं है । राखी के दिन उनके आगमन से अनुरक्षण गृह का माहौल खुशनुमा हो जाता है । सबकी दावत होती है और हर अन्त:वासिनी का हृदय प्रफुल्लित । खुशी का अहसास होता है और लगता जैसे इतनी बड़ी दुनिया में कोई अपना भी है जो हम सबका दुलारा है । दसवीं की छात्रा अन्त:वासिनी ज्योति भी आज विशेष प्रसन्न थी । उसने श्री कुशवाह को चौथी बार राखी बांधी थी ।
गृह राज्यमंत्री ने राखी बांधने वाली हर बहन को फल, मिष्ठान तथा नगद राशि भेंट कर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया । इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री के साथ डा. रेखा शेटे, श्रीमती कांता सहगल, सुश्री मीना बाथम, श्री बाबूलाल विजयवर्गीय, श्री किशोर राठौर, श्री प्रमोद खंडेलवाल, श्री विनोद बंसल सहित पत्रकार बन्धु भी उपस्थित थे । माधव बाल निकेतन में संस्था के सचिव श्री जे पी सक्सेना, श्री एस आर मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारियों ने संस्था आगमन पर गृह राज्यमंत्री का स्वागत किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें