गुरुवार, 13 अगस्त 2009

दो बहुमंजिला परिसरों को साईट क्लीरेन्स

दो बहुमंजिला परिसरों को साईट क्लीरेन्स

ग्वालियर 10 अगस्त 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की अध्यक्षता वाली साईट क्लीरेंस समिति ने आज हुरावली मार्ग पर बहुमंजिली इमारतों वाले आवासीय परिसर के दो प्रस्तावों में साईट पर सहमति प्रदान की। इन दो प्रस्तावित परिसरों में एक डी बी. सिटी का 28000 वर्ग मीटर में दस मंजिला इमारतों में 720 फ्लैट बनाने का तथा दूसरा प्रस्ताव साक्षी कन्स्ट्रक्शन का 10932 वर्ग मीटर में आठ मंजिला भवनों में 227 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है। दोनों परिसरों में 25 प्रतिशत एरिया में हरी घास और वृक्ष लगाने, पार्किंग, विद्युत सब स्टेशन, सीवर सिस्टम तथा कचरा प्रबन्धन सहित समस्त नागरिक सुविधाओं के लिये किये जा रहे प्रावधानों की सूक्ष्म समीक्षा की गई।

      संभागायुक्त की अध्यक्षता वाली इस समिति में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अरविन्द कुमार, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा,संयुक्त संचालक ग्राम एवं नगर निवेश, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण, अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल तथा अग्नि शमन अधिकारी उपस्थित थे। यह सभी अधिकारी साइट क्लीरेन्स कमेटी के सदस्य भी हैं। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर नगर में अब तक निजी क्षेत्र में तीन ऊंची बहुमंजिला इमारतें हैं तथा एक केन्द्र सरकार का ए जी. ऑफिस का भवन इस प्रकार कुल चार ऐसी इमारतें हैं। इन दो बहुमंजिले परिसरों को साइट क्लीरेन्स मिल जाने से ग्वालियर नगर में लम्बवत निर्माण का सिलसिला अब नयी गति ले सकेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: